Breaking News
रिपोर्ट मीर शहनवाज दरभंगा

दरभंगा / मार्गदर्शन इंस्टिट्यूट की। ओर से दसवीं के छात्र छात्राओं के बीच टेस्ट परीक्षा का हुआ आयोजन दरभंगा के छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन इंस्टिट्यूट दे रहा।

मार्गदर्शन इंस्टिट्यूट की। ओर से दसवीं के छात्र छात्राओं के बीच टेस्ट परीक्षा का हुआ आयोजन

दरभंगा news 24 live.com

रिपोर्ट मीर शहनवाज दरभंगा

दरभंगा के छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन इंस्टिट्यूट दे रहा है सुनहरा मौका टेस्ट मे सफल होने वाले बच्चों को मिलेगी। मेडिकल इंजिनियरिंग की। तैयारी का फूल मौका वह भी नि शुल्क . इंस्टिट्यूट के मैनेजर रईस अहमद मार्गदर्शन इंस्टीट्यूट पटना की। ओर से टेस्ट परीक्षा लेने दरभंगा आए मैजेनर रईस अहमद ने बुधवार को दरभंगा जिला मे टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया इस दौरान कक्षा 10 वीं के छात्र छात्राओं ने बङी संख्या मे इस परीक्षा मे भाग लिया। परीक्षा मे सफल होने वाले प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओ को सम्मानित किया जाएगा इसके बाद दुसरी परीक्षा फिर से आयोजित की। जाएगी उसमें 65 प्रतिशत से अधिक लाने वाले छात्र छात्राओं को मेडिकल एवं आईआईटी की। तैयारी नि शुल्क कराई जाएगी जिला मे प्रथम से लेकर पांचवें स्थान इस परीक्षा मे पाने वाले बच्चों को कैश सहित लैपटॉप आदि उपहार मे दिया जाएगा इस परीक्षा के तहत जिला मे पन्द्रह बच्चों को यह संस्था इस वर्ष सम्मानित करने जा रही है और इस वर्ष दरभंगा के छात्रों को यह मौका मिलेगा
अभी स्कूल स्तर पर चुनाव किया जा रहा है इसके बाद जिला स्तरीय एक परीक्षा का आयोजन होगा बुधवार को सुबह 9 बजे से इसकी टेस्ट परीक्षा दरभंगा जिला मे सिंहवाङा प्रखण्ड क्षेत्र के टायलेंट कोचिंग सेंटर बहुआरा मे आयोजित हुई। जिसमे बङी संख्या मे छात्र छात्राओं ने लिया भाग शिक्षक मो० मकबूल , मो० महबूब , प्रभाकर आदि ने अपना योगदान देते हुए कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराई

Check Also

दरभंगा के गांव-गांव में महिला संवाद का आयोजन

🔊 Listen to this दरभंगा के गांव-गांव में महिला संवाद का आयोजन   • महिलाओं …

06:41