दरभंगा। दरभंगा news 24 live. com
13,11,2019

बिहार में व्याप्त अराजकता, भ्रष्टाचार, मंहगाई, चोरी-डकैती, लूट के खिलाफ महागठबंधन एवं वामदलों की ओर से आयोजित धरना और आक्रोश मार्च में दरभंगा समाहरणालय के समक्ष बिहार को बचाने के लिए संयुक्त संघर्ष को तेज करने का आवाह्न किया। धरना स्थल पर सभा की अध्यक्षता सीपीआई के राजीव चौधरी, कांग्रेस (ई) के सीताराम चौधरी, लोसपा के राजीव कुशवाहा, सीपीएम के गोपाल ठाकुर, राजद के प्रकाश कुमार ज्योति, हम के आर के दत्ता , वीआईपी के विनोद बंम्पर की संयुक्त अध्यक्ष मंडली ने की। धरनार्थियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने एक स्वर से बिहार सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प व्यक्त किया। सभा को रामकुमार झा, नारायण जी झा, दिलीप भगत, शरद कुमार सिंह, महेंद्र पोद्दार, लाल मुखिया, सुधीर कांत मिश्र, संतोष कुमार श्रीवास्तव, अहमद अली तमन्ने, चन्देश्वर सिंह, विश्वनाथ मिश्रा, वरूण कुमार झा, यदुवीर कुशवाहा, सफदर इमाम, मो० कलाम, त्रिभूवन कुमार, अविनाश ठाकुर, कामेश्वर पूर्वे, देवकांत यादव, जय प्रकाश नारायण पासवान, मो० कयूम फातमी, आदि नेताओं ने सम्बोधित किया। मांगों को लेकर एक स्मार पत्र जिला समाहर्ता को सुपुर्द किया गया।
राजीव चौधरी
नेता सीपीआई
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal