Breaking News
रिपोर्ट राजु सिंह दरभंगा

दरभंगा / हायाघाट अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौलिया में गुरुवार को वंडर ऐप से छुटे हुए गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर सभी का स्वास्थ्य जाँच किया गया।

दरभंगा / हायाघाट           दरभंगा news24live. com 14,11,2019

रिपोर्ट राजु सिंह दरभंगा

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौलिया में गुरुवार को वंडर ऐप से छुटे हुए गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर सभी का स्वास्थ्य जाँच किया गया। इस दौरान मेडिकल लैब टेक्नीशियन अकील अहमद और रत्नेश चन्द्र ने सभी गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, हैपेटाइटिस, ब्लड ग्रुप, एलवुमीन, एचआईवी कि जाँच किया।
इस मौके पर पारा मेडिकल कर्मी सह मीडिया प्रभारी अकील अहमद ने बताया कि जाँच के दौरान कुल तीन गर्भवती महिलाओं मे खून की कमी पाई गई और एक गर्भवती महिला का ब्लड ग्रुप एबी निगेटिव पाए गए जिसे चिकित्सक के द्वारा उचित सलाह दी गई। मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए वंडर ऐप कार्यक्रम जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों मे चलाए जा रहे हैं
इस अवसर पर डॉ सी बी राय, डाॅ मनीष कमल, डाॅ अमरनाथ गुप्ता, डाॅ मनोज कुमार, एलटी मनोज कुमार, एएनएम सुनीता कुमारी, रंजीता कुमारी, आशा संयोगिता चौधरी, नेहा रानी, जवाहर चौधरी आदि उपस्थित थे ।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …