ऑल इंडिया पी,एंड टी, एस, सी/ एस, टी इंपालाइज वेलफेयर एसोसिएशन दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा का द्विवार्षिक अधिवेशन लहेरियासराय प्रधान डाकघर के प्रांगण में मदन प्रसाद की अध्यक्षता में मंचासीन मुख्य अतिथि राकेश कुमार , सर्किल सचिव बिहार , अजीत कुमार आजाद , महेश कुमार महतो , हीरालाल भक्ता , राजू झा उगना , जितेंद्र कुमार उपाध्याय , राज किशोर सहनी एवं दिलीप पासवान (पूर्व सचिव) के साथ अन्य शाखा डाकघरों से अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति हुई एवं दरभंगा डाक प्रमंडल एसोसिएशन के अगले सत्र के लिए मदन प्रसाद (अध्यक्ष) , गंगेश कुमार (प्रमंडलीय सचिव) एवं दीपक कुमार (कोषाध्यक्ष ) चुने गये।
