Breaking News

कुशेश्वरस्थान विधानसभा अंतर्गत पीएचसी और एपीएचसी लूट खसोट का भरमार

कुशेश्वरस्थान विधानसभा अंतर्गत पीएचसी और एपीएचसी लूट खसोट का भरमार है।


दरभंगा एनएसयूआई कुशेश्वरस्थान विधानसभा प्रभारी दिलखुश कुमार ने कुशेश्वरस्थान विधानसभा अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में एपीएचसी नहीं है जहां है अभी वहां भ्रष्टाचार डॉक्टरों की मनमानी के वजह से बंद पड़ा है पकाही झझरा पंचायत अंतर्गत झझरा एपीएचसी विगत सालों से बनकर तैयार है डॉक्टरों का हालात नाजुक है इस वजह से ताला बंद है।  शिव पंचायत में एपीएचसी है ही नहीं वरना पंचायत में एपीएचसी में लूट का सूट लाखों का गबन के वजह से बंद पड़ा है बिचोली एपीएचसी में ना डॉक्टर के पता न दवाई का पता ना अप्रेटर का पता ना नर्स के पता सतीघाट पीएचसी मैं लचर व्यवस्था बस बेर पंचायत हरिनगर पंचायत पंचायत गोठानी पंचायत विसरिया पंचायत वरना पंचायत सहित पंचायत में एपीएचसी का पता नहीं जब मुख्यमंत्री या मंत्री या अधिकारी का दौरा होता है तो डॉक्टर नर्स सूट-बूट पहन कर उपस्थिति दर्ज करवाता है दिनमो पंचायत में लगभग 30 साल से एपीएचसी निवर्तमान मुखिया स्वर्गीय शिवनारायण यादव के दरवाजा पर चलता है जिसका रूम भाड़ा आज तक नहीं दिया है दरभंगा एनएसयूआई कुशेश्वरस्थान विधानसभा का मुख्य रीड सतीघाट में सदर अस्पताल बनाने का मांग करती है और विधानसभा अंतर्गत जहां एपीएचसी नहीं है वहां एपीएससी बनाने की मांग करती है जहां बना हुआ है वहां चालू करवाने का मन करती है दरभंगा दरभंगा एनएसयूआई उपरोक्त मुद्दे पर सिविल सर्जन महोदय और पीएचसी प्रभारी को पत्र लिखकर मांग कर चुका है उपरोक्त बिंदुओं पर जिलाधिकारी महोदय सिविल सर्जन महोदय यह चिकित्सा पदाधिकारी महोदय ध्यान नहीं देते हैं तो नए साल में नए आगाज के साथ आंदोलन प्रदर्शन व धरना का भरमार रहेगा जिसका चेतावनी दरभंगा एनएसयूआई दर्ज करा रही है वही कुशेश्वरस्थान विधानसभा में छात्र एवं छात्राओं की भविष्य को ध्यान में रखते हुए दरभंगा एनएसयूआई अति शीघ्र डिग्री कॉलेज को लेकर उग्र प्रदर्शन व अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का ऐलान नए साल में करने जा रही है डिग्री कॉलेज को मांग कर लेकर वर्तमान विधायक अमन भूषण हजारी विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी जल संसाधन मंत्री संजय झा श्रम विभाग का मंत्री जीवेश मिश्रा बिहार का उपमुख्यमंत्री रेनू देवी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को आवेदन के माध्यम से वह आंदोलन प्रदर्शन के माध्यम से मांग कर चुके हैं फिर भी अभी तक डिग्री कॉलेज बनाने की घोषणा नहीं किया गया है जो कुशेश्वरस्थान विधानसभा अंतर्गत छात्र एवं छात्राओं के भविष्य का ख्याल नहीं रखा जाना माना जाता है रणवीर कुमार रामनंदन कुमार प्रभात राय मनीष कुमार भूषण कुमार अंकित कुमार सुमित कुमार आदि युवा उपस्थित थे।

Check Also

 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा भू अभिलेख तथा परिमाप निदेशालय बिहार सरकार द्वारा नवनियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ।

🔊 Listen to this   दरभंगा प्रेक्षागृह में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण …