Breaking News

मोदी-योगी-धामी समझ लें, गांधी के देश में गोडसे की नीतियां नहीं चलेगीं*- *बैद्यनाथ यादव

अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ जनसंहार के आह्वान और धर्मोन्माद के पीछे भाजपा और आरएसएस

मोदी-योगी-धामी समझ लें, गांधी के देश में गोडसे की नीतियां नहीं चलेगीं*- *बैद्यनाथ यादव

माले और एआइपीएफ ने धर्म संसद के नाम पर सांप्रदायिक उन्माद भड़काने के खिलाफ निकाला प्रतिवाद मार्च

दरभंगा उत्तराखण्ड में आयोजित तथाकथित धर्म संसद से अल्पसंख्यकों के जनसंहार के आह्वान के जरिये धर्मोन्माद पैदा करने की कोशिशों के खिलाफ देशव्यापी आक्रोश के तहत भाकपा(माले) व इंसाफ मंच के बैनर तले लहेरियासराय क्लब से लहेरियासराय टॉवर होते हुए लोहिया चौक से पुनः वापस आते हुए क्लब तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया। प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व भाकपा(माले) के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, राजद के जिलाध्यक्ष उमेश राय, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, जसम के राज्य उपाध्यक्ष प्रो कल्याण भारती, भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, नगर सचिव सदीक भारती, आइसा जिला अध्यक्ष सचिव क्रमशः प्रिंस कुमार कर्ण, मयंक कुमार आदि ने किया।प्रतिवाद मार्च में लोग नारा लिखे दर्जनों तख्तियां लिए खड़े थे जिसमें मोदी- योगी- धामी शर्म करो, साम्प्रदायिक उन्माद भड़काना बन्द करो,” भारत की साझी संस्कृति, साझी विरासत जिबदबाद”, मुसलमानों के खिलाफ खुलेआम जनसंहार करने का आह्वान करने वालों को जेल भेजो” ” देश की एकता- भाईचारा पर हमला बन्द करो” लिखा था। जबूती से इस सच को रेखांकित किया कि गांधी के देश में गोडसे का अभियान नहीं चलने वाला है।

प्रतिवाद मार्च लहेरियासराय क्लब के पास आकर तब्दील हुए विरोध सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) राज्य स्थायी समिति के सदस्य बैद्यनाथ यादव ने कहा कि भाजपा व आरएसएस ही इस तरह के नफरत भरे अभियान की मूल जड़ हैं. यह ताज्जुब की बात है कि संविधान का माखौल उड़ाने वाले और देश की गंगा-जमुनी तहजीब व एकता को तोड़ने वाले ऐसे देशद्रोही ताकतों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जो खुलेआम कत्लेआम का आह्वान कर रहे हैं.

वक्ताओं ने कहा कि देश की जनता गंगा-जमुनी तहजीब के पक्ष में है, और धर्म के नाम पर भड़काए जा रहे उन्माद का मुकम्मल जवाब देगी. मुसलमानों के ख़िलाफ़ खुलेआम नफ़रत भरी बातें करने वाले कट्टर हिन्दुत्ववादी नेता यति नरसिम्हानंद और प्रबोधानंद की तत्काल गिरफ्तारी की मांग आज पूरा भारत कर रहा है.

इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष व लोकतांत्रिक देश है. इस देश में धर्म के नाम पर जनता को बांटने की साजिश हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे.

आज के कार्यक्रम में अभिषेक कुमार, राजद के महानगर अध्यक्ष रामाशंकर सहनी, महानगर राजद के सुभाष पासवान, पिंटू राम, मकसूद, भाकपा(माले) के जिला स्थायी समिति सदस्य पप्पू पासवान, विनोद सिंह, प्रिंस कुमार कर्ण, मयंक कुमार, राजू कुमार कर्ण, साधना शर्मा, वीरेंद्र पासवान, उमेश प्रसाद साह, राजा पासवान, रामदेव मंडल आदि शामिल थे।
संचालन नगर सचिव सदीक भारती ने किया

 

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …