ग्राम पंचायत राज रामभद्रपुर अंतर्गत रामभद्रपुर गांव के ग्राम विकास समिति आंगनवाड़ी केंद्र पर सरकार के द्वारा पेंशन के लाभार्थियों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने हेतु एकदिवसीय कैंप का आयोजन नव निर्वाचित मुखिया चंद्रशेखर झा उर्फ कन्हाई झा के नेतृत्व में किया गया। जिसमे पंचायत के डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रियंका कुमारी के द्वारा सैकड़ों लाभार्थियों को निःशुल्क जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन के माध्यम से जमा किया गया।
इस आयोजन के सूत्रधार मुखिया चंद्रशेखर झा उर्फ कन्हाई झा ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा सभी तरहों के यथा वृद्धा, दिव्यांग व विधवा पेंशन के लाभार्थियों को हरेक वर्ष जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन करने की जो दिशा निर्देश है उसी के आलोक में पंचायत के बुजुर्ग अभिभावकों सहित गरीब मजदूर तबका के लाभार्थियों को निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाया गया ताकि उन्हें बार बार प्रखंड या फिर किसी साइबर का चक्कर ना लगाना पड़े। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह चुनाव के समय वोट के लिए हर घर जाते है ठीक उसी तरह हर घर हरेक नागरिक को सही लाभ मिले इसकी भी पूर्ण जिम्मेवारी मेरी है और मैं इसका नियमित पालन करता रहूंगा।
लाभार्थी तिलकेश्वर मंडल ने कहा कि कई दिनों से लगातार प्रखंड या साइबर का चक्कर लगाना पड़ रहा है अपने चुने मुखिया जी के द्वारा पहली बार इस तरह के सक्रियता के साथ कैंप आयोजन कर हम सबको लाभ पहुंचाने का काम किए है हम सब इनके प्रयास की सराहना करते है साथ ही निरंतर ऐसे ही जनसेवा को लेकर आशीर्वाद प्रकट करते है।
इस अवसर पर वकील पासवान, खजनी देवी, अभयनाथ झा, मुन्नी देवी सहित सैकड़ों लाभार्थियों ने अपना जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन करवाया और सहयोग में हरिओम झा, हरिकांत झा, वार्ड सदस्य वार्ड 8 समता देवी, पंकज झा, तरुण मंडल, सुदर्शन मंडल, अशोक झा, सुजीत मंडल, रामलखन झा, दीपक भारती सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
Check Also
• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन
🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …