मरीज़ों के उपचार को ले ऑक्सीजन की नहीं होने दी जाएगी कमी
ओमिक्रोन को लेकर विभाग की ओर से की जा रही पूर्व तैयारी
पीएम केयर से जिले को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित ऑक्सीजन सिलेंडर की होगी आपूर्ति
कार्यपालक निदेशक ने बीएमएसआईसीएल से आपूर्ति करने का दिया निर्देश
दरभंगा. कोरोना संक्रमण ओमीक्रोन के मद्देनजर पूर्व तैयारी की जा रही है. खासकर गंभीर मरीजों के उपचार में जरूरी ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने को लेकर विभागीय कवायद तेज हो चुकी है. लिहाजा स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी. इसके लिए पीएम केयर से जिले को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की जाएगी. इस संबंध में कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने डीएमसीएच अधीक्षक, सिविल सर्जन व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र जारी कर बीएमएसआईसीएल से पांच दिनों के अंदर आपूर्ति करने का दिया निर्देश दिया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पीएम केयर के तहत बिहार राज्य को 6,334 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर -10 एलएमपी का आवंटन किया गया है. भारत सरकार द्वारा आवंटित ऑक्सीजन कंसंट्रेटर राज्य के सभी जिलों का आवंटित किया गया है, जिसका ओसी एमआईएस पोर्टल पर अद्यतन भी किया गया है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की आपूर्ति सीधे जिला औषधि भंडार को की जाएगी. भारत सरकार द्वारा जिलों को आपूर्ति प्राप्त होने के उपरांत जिला द्वारा जिला अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थानों के आवंटित संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजी जाएगी. इसके पश्चात जिला अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थानों के उपाधीक्षक /प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा ऑक्सीजन मोबाइल एप के माध्यम से आपूर्ति ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को रिसीवड एट फैसिलिटी इंस्टॉल एट हेल्थ फैसिलिटी एवं फंसनल ओसीज की प्रविष्टि ओसी एमआईएस पोर्टल पर किया जाना है. वहीं कोविड-19 के चिकित्सा प्रबंधन के लिए भारत सरकार द्वारा आवंटित ऑक्सीजन सिलेंडर बीएमएसआईसीएल में भंडारित बी- टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर एवं डी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर भी जिले को आवंटित किया जाएगा. ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता की निगरानी राज्य स्तर से की जाएगी.
जिला में 1314 ऑक्सीसजन सिलेंडर की होगी आपूर्ति
जारी पत्र में बताया गया है जिला में 55 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है. इसको बढ़ाकर 155 करना होगा. लिहाजा जिला को 100 सिलेंडर की आपूर्ति बीएमएसआइसिल को करने का निर्देश दिया गया है. वहीं बी सिलेंडर टाइप सिलेंडर की उपलब्धता 278 है. इसको बढ़ाकर 1214 करने को कहा गया है. इस प्रकार 936 नया सिलेंडर जिला को मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है. विभाग के अनुसार जिला में 173 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर है. इसे बढ़ाकर 387 करने को कहा गया है. लिहाजा 153 कंसंट्रेटर मुहैया कराने को कहा गया है