
समस्तीपुर रेल मंडल में अजा-अजजा एसोसिएशन के
साथ वर्ष 2021 की द्वितीय अनौपचारिक बैठक सम्पन्न

समस्तीपुर रेल मंडल में अजा-अजजा एसोसिएशन के साथ वर्ष 2021 की द्वितीय अनौपचारिक बैठक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित ’मंथन सभागार’ में भौतिक रूप से आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक, आलोक अग्रवाल एवं बैठक का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, ओम प्रकाश सिंह द्वारा किया गया।
इस बैठक में समस्तीपुर मंडल के अजा-अजजा एसोसिएशन द्वारा उठाये गये कुल 32 मदों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में हुई विस्तृत चर्चा के उपरांत कुल 12 मदों का निष्पादन होने के कारण इसे बन्द करने पर भी सहमति हुई तथा शेष मदों पर भी एसोसिएशन के विभिन्न सुझावों पर रेल प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई हेतु आश्वासन दिया गया। इस बैठक में मंडल के एसोसिएशन से सबंधित मुद्दों के साथ-साथ अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति से संबंधित रेलकर्मियों को मिलने वाली सुविधाएं एवं उनके पदोन्नति से संबंधित मामलों पर विस्तृत चर्चा हुई।
इस अवसर पर इस बैठक मेें अपर मंडल रेल प्रबंधक- जे. के. सिंह, एवं मंडल के सभी शाखाधिकारी के साथ-साथ समस्तीपुर मंडल के अजा-अजजा एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुन कुमार, मंडल मंत्री शशि रंजन कुमार सहित एसोसिएशन के विभिन्न शाखाओं से आए सभी पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक का समापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी/समस्तीपुर, ओम प्रकाश सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से संपन्न हुआ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal