दरभंगा दरभंगा news24live 14,11,2019

लायंस क्लब आफ दरभंगा टाऊन द्वारा आज विश्व मधुमेह दिवस और बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम स्थानीय मैडोना इंग्लिश स्कूल में किया गया। बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 168 बच्चों ने भाग लिया। मधुमेह दिवस पर बच्चों के बीच मधुमेह जागरूकता अभियान पर भाषण प्रतियोगिता रखी गई जिसमें 24बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर क्लब द्वारा सुसजित एक वेन जिसमें मधुमेह जागरूकता के लिए जानकारियां देते हुए प्रचार प्रसार हेतु सात दिनों के लिए शहर में भ्रमण हेतु प्रस्थान किया गया। चित्रकारी प्रतियोगिता में दशवी कक्षा में प्रथम पुरस्कार दीप्ति कुमारी, द्वितीया पुरस्कार आदित्य कुमार नोवी कक्षा में प्रथम पुरस्कार सत्यम श्रीवास्तव द्वितीय पुरस्कार निखिल आठवीं कक्षा में प्रथम पुरस्कार हर्षिता स्वस्तिक द्वितीया पुरस्कार सुकृति कुमारी को दिया गया। भाषण प्रतियोगिता में दशवी कक्षा में प्रथम पुरस्कार अभिनव रंजन द्वितीया पुरस्कार वेभव विकास, नावी कक्षा में प्रथम पुरस्कार समर प्रताप द्वितीया पुरस्कार बला जी प्रथम आठवीं कक्षा में प्रथम पुरस्कार मिताली द्वितीया पुरस्कार कुमारी पूजा को दिया गया।
इसअवसर पर क्लब के अध्यक्ष श्री एस एम माइकल ने आगंतुकों का स्वागत किया। क्लब के सचिव लायन अनिल कुमार सिंह ने बाल दिवस पर प्रकाश डाला। Dr उत्सव राज ने इस अवसर पर मधुमेह जागरूकता पर बहुत सी जरूरी बातों से लोगों को अवगत कराया और इससे कैसे बचा जा सकता है, इस ओर आवश्यक जानकारियां दी। इस अवसर पर येक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अवसर पर क्लब के पवन कुमार सुरेका, ओम प्रकाश सराफ,ओम अग्रवाल, आदित्य विक्रम,राजेश बोहरा,बंदना बोहरा, इला रानी सिंह, डेजी माइकल, मोस्मी पंसारी, पिंकी गुप्ता,महिमा विक्रम,और अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लायन अभिषेक चौधरी ने किया। कार्यक्रम के संयोजक विशाल पंसारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal