दरभंगा में बैंक के गार्ड की बंदूक से चली गोली गोली लगने से महिला हुई घायल
एटीएम कैश वैन के गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चली और एक महिला को जा लगी गोली लगने से महिला घायल होकर वहीं गिर पड़ी इसके बाद आनन-फानन में उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। गॉड कुंदन समस्तीपुर का रहने वाला है। स्टेट बैंक के एटीएम में कैश लोडिंग करने में उसकी ड्यूटी लगी हुई थी sbi.atm में जाने के लिए वह कंपनी की गाड़ी से जैसे ही उतरा और अपने बंदूक में गोली लोड करने लगा तभी अचानक गोली चल गई। उस वक्त बैंक के बाहर एक महिला खड़ी थी जिसे गोली लग गई गोली लगने के बाद महिला वहीं गिर पड़ी जिसके बाद आनन-फानन में उसे डीएमसीएच ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal