Breaking News

 रहमगंज , बैंकर्स कॉलोनी अवस्थित एड ब्लेंड स्मार्ट कोचिंग क्लासेज में साल के आखिरी पर छात्रों के द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

रहमगंज , बैंकर्स कॉलोनी अवस्थित एड ब्लेंड स्मार्ट कोचिंग क्लासेज में साल के आखिरी पर छात्रों के द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । छात्र छात्राओं ने अपने प्रेजेंटेशन में फ्यूचर टेक्नोलॉजी , इंडियन फूड्स , पर्यावरण आदि विषयों पर पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुति देने का कार्य किया । मौके पर संस्थान की निदेशिका रागिनी कुमारी ने छात्र छात्राओं के प्रस्तुति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एड ब्लेंड स्मार्ट कोचिंग संस्थान शहर का एकमात्र

संस्थान है जहां पर छात्रों को नए टेक्नोलॉजी के माध्यम से पढ़ाने के साथ साथ उनके समग्र विकास का भी ध्यान रखा जाता है । संस्थान ने कम समय में ही छात्रों के बीच अपनी अलग छवि बनाने का कार्य किया है । मौके पर संस्थान के वरिष्ठ शिक्षक संजय कुमार चौधरी ने छात्रों के द्वारा दिये गए प्रस्तुति की सराहना करते हुए उन्हें आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों में सहभागिता देने के लिए कहा । कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षक मनीषा कुमारी , दीपक कुमार , विद्या सागर , राहुल राज आदि ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में छात्रों की ओर से अदिति कुमारी , उज्ज्वल कुमार , आनंद मोहित ,,स्मृति कुमारी , सौम्या कुमारी , अजाम , सैय्यद , साक्षी कुमारी ,आनंद कुमार जान्हवी कुमारी ,आनंद कुमार , रेनी , आदि ने अपनी प्रस्तुति दी । कार्यक्रम का संचालन जया लक्ष्मी कुमारी के द्वारा किया गया ।
राहुल राज ( शिक्षक )
एड ब्लेंड स्मार्ट कोचिंग क्लास

Check Also

डीएम ने बाल गृह,पर्यवेक्षण गृह तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण का किया निरीक्षण 

🔊 Listen to this डीएम ने बाल गृह,पर्यवेक्षण गृह तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण का किया …