श्री जीण माता परिवार दरभंगा के तत्वावधान में दो दिवसीय श्री जीण माता महोत्सव 2021 का प्रारंभ सुबह 9 बजे निशान यात्रा के साथ हुआ
शक्तिधाम मंदिर, गुदरी बाजार से जीण माता की सैकड़ों ध्वजा महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा शहर के विभिन्न मुहल्लों में भ्रमण करते हुए वापस शक्तिधाम मंदिर पहुंची । नगर भ्रमण के दौरान रास्ते में लोगो ने जगह जगह पर यात्रा का स्वागत किया, फूलो की बरसात यात्रा पर की था पूजा आरती की ।
यात्रा में आगे बैंड बाजे के साथ जीण माता का रथ था। रथ को फूलो से सजाया गया था जिसका नजारा बड़ा ही अनुपम था। रथ पर माता की सेवा में श्री श्याम शर्मा थे ।रथ के पिछे पिछे सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवम पुरुष भक्ति भाव से झूमते, गाते माता को भजन सुनाते जा रहे थे ।
यात्रा की अगुवाई श्री दिलीप शर्मा,सुरेश कुमार शर्मा, राजेश शर्मा, प्रकाश वर्मा, अशोक वर्मा, गोपाल दारुका ,राजेश डोकानिया अंजनी अग्रवाल, ,श्याम सोती, मनोज वर्मा, विक्रम शर्मा, लाला शर्मा , सिलिगुड़ी आदि कर रहे थे
संध्या 5 बजे से मेहंदी उत्सव मनाया गया जिसमें महिलाओं की सहभागिता उम्मीद से परे हुई जिससे इस उत्सव में चार चांद लग गए । इस तरह का आयोजन शहर में प्रथम बार हुआ है । भागलपुर से पधारे श्री राहुल सोनी एवम रिया शर्मा के शानदार एवम मधुर भजनों ने भगतो को बहुत भाव विभोर किया ।
भजनों का प्रारंभ अंजनी अग्रवाल, श्याम सोती, बिनोद शर्मा, तरुण मारोडिया एवम श्याम शर्मा,सुरेश कुमार शर्मा,द्वारा किया गया ।