मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्र नेता उज्जवल कुमार ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्र नेता उज्जवल कुमार के नेतृत्व में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को पैक्स गोदाम को प्राइवेट कंपनी को लीज पर देने एवं निजी जगहो पर धान की खरीदारी होने पर ज्ञापन सौंपा गया है मौके पर उज्जवल कुमार ने कहा की ग्राम पंचायत रतनपुर प्रखंड जाले मे पैक्स अध्यक्ष के द्वारा पैक्स गोदाम को निजी कंपनी के हाथो लीज पर दे दिया गया है जहा पर किसानो की धान की खरीदारी सरकारी किमत पर नही कर के प्राईवेट किमत पर किया जा रहा है और पैक्स का धान निजी जगह पर मनमाना किमत पर खरीदा जा रहा है इस बातो को लेकर हमने प्रखंड सहकारीता पदाधीकारी जाले को पहले भी ज्ञापन दे चुके है जिस पर उचित कार्रवाई अभी तक नहीं हुआ हैं मिथिला स्टूडेंट यूनियन सदैव किसान के आवाज को पदाधिकारी के पास रखते आई है इस बार वैसे ही तबाह हो चुके हैं खाद को लेकर दर-दर भटकने के बाद भी किसान को खाद की पूर्ति नहीं करवा रहे हैं अगर इस ज्ञापन पर उचित कार्रवाई नहीं होती है तो मिथिला स्टूडेंट यूनियन जाले इकाई द्वारा एक बड़े आंदोलन की आवाहन की जाएगी जिसमें नौजवान किसान लोग प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को सबक सिखाने का काम करेंगे मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार, सुमित कुमार, नीतीश राज, रोशन कुमार आदि छात्र नेता मौजूद थे।