Breaking News

कुशेश्वरस्थान के युवाओं ने स्थानीय विधायक को डिग्री कॉलेज बनाने का मांग किया

कुशेश्वरस्थान के युवाओं ने स्थानीय विधायक को डिग्री कॉलेज बनाने का मांग किया

NSUI प्रभारी व कुशेश्वरस्थान का युवा दिलखुश कुमार ने कहा है कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा में विगत सालों से डिग्री कॉलेज के मांगों को लेकर कई बार आंदोलन प्रदर्शन और मांग पत्र विधायक स्वर्गीय शशिभूषण हजारी जी को आवेदन देकर कुशेश्वरस्थान विधानसभा में डिग्री कॉलेज बनवाने की मांग किए थे उन्होंने शत प्रतिशत वचन दिए कि मैं अपने कार्यकाल में डिग्री कॉलेज की स्थापना जरूर करवा लूंगा उन्होंने कहे इस संदर्भ मे जमीन देखरेख कार्य प्रारंभ है दुर्भाग्यवश उनका असामयिक निधन हो गया जिस वजह से अभी तक डिग्री कॉलेज नहीं बन सका पुनः स्वर्गीय विधायक शशिभूषण हजारी जी का पुत्र हम सभी का युवा विधायक हैं और कुशेश्वरस्थान विधानसभा के एक-एक युवाओं को बहुत उम्मीद और विश्वास है उतना ही नहीं बल्कि विधायक महोदय का जन्म भूमि कुशेश्वरस्थान विधानसभा ही पड़ता है और यहां की शिक्षा की स्थिति संपूर्ण रूप से अवगत है महोदय भी एक युवा है और युवाओं की भावनाओं को समझने की संपूर्ण शक्ति रखेगे विधायक अमन भूषण हजारी जी पर युवाओं का विश्वास का किरण जगह है इसलिए आज पुनः नवनिर्वाचित विधायक अमन भूषण हजारी जी को मांग पत्र सोपे हैं और उनसे आग्रह किए हैं नया साल में नया आगाज के साथ 1 डिग्री कॉलेज की स्थापना कराएं ताकि कुशेश्वरस्थान में युवाओं की शक्ति व शिक्षा के प्रति जागरूकता अत्यधिक बढ़ेगा कुशेश्वरस्थान विधानसभा के

एक-एक जनताओ,युवाओं छात्र-छात्राओं संपूर्ण रुप से विनम्र आग्रह करता है कि आप अपने नेतृत्व में कुशेश्वर स्थान विधानसभा के अंदर डिग्री कॉलेज की स्थापना करवाने का कृपा प्रदान करें जिसके लिए कुशेश्वर स्थान विधानसभा वासीयो आभारी रहेगा वहीं स्थानीय विधायक अमन भूषण हजारी ने कहा मैं युवाओं की भावनाओं को समझ सकता हूं कुशेश्वरस्थान विधानसभा में डिग्री कॉलेज बनवाने हेतु मैं अग्रसर हूं कुशेश्वरस्थान विधानसभा में डिग्री कॉलेज बनवाउंगा मुकेश कुमार पोद्दार रूपेश कुमार रणवीर कुमार भूषण कुमार सुमित कुमार लाल विराज प्रभात कुमार मनीष कुमार सहित दर्जनों युवा मौजूद थे

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …