Breaking News

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व महिला सशक्तिकरण का नारा धोखा है- ओणम

नीतीश कुमार समाज सुधार का ढोंग करना बंद करो!

वैशाली की दलित छात्रा का बलात्कार व हत्या क्यों नीतीश कुमार जवाब दो!-आइसा

बलात्कारियों-हत्यारों को गिरफ्तार कर फास्ट्रैक कोर्ट चला कर सजा दो!!- ऐपवा

बिहार में बढ़ते अपराध पर रोक लगाए सुशासन बाबू – सनीचरी देवी

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व महिला सशक्तिकरण का नारा धोखा है- ओणम


बिहार में बढ़ते अपराध, वैशाली में दलित छात्रा की अपहरण, बलात्कार व हत्या के खिलाफ *बिहार आइसा-ऐपवा* के राज्यव्यापी आह्वाहन पर दरभंगा में मिर्ज़ापुर चौक से कॉमरेड भोगेन्द्र झा चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला।
प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व ऐपवा जिला सचिव सनीचरी देवी, रीता साह, आइसा जिला उपाध्यक्ष ओणम व सबा रौशनी ने किया।

प्रतिवाद मार्च में घटना के विरोध में *नीतीश कुमार समाज सुधार का ढोंग करना बंद करो!* ,*वैशाली की दलित छात्रा का बलात्कार व हत्या क्यों नीतीश कुमार जवाब दो* ,*बलात्कारियों-हत्यारों को गिरफ्तार कर फास्ट्रैक कोर्ट चला कर सजा दो!!* , *बिहार में बढ़ते अपराध पर रोक लगाओ* , *बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व महिला सशक्तिकरण का नारा धोखा है* आदि नारे लगा रहे थे।

प्रतिवाद मार्च कॉमरेड भोगेन्द्र झा चौक पर पहुँच सभा में तब्दील हो गया।
आइसा जिला सचिव मयंक कुमार यादव के अध्यक्षता में सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य कॉमरेड भूषण मंडल ने कहा कि बिहार के सुशासन बाबू नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा का ढोंग कर रहे हैं जबकि बिहार की वस्तु स्थिति यह है कि बिहार में आए दिन अपराध बढ़ रहा है चोर-गुंडा, मवाली, लुटेरे सरेआम लोगों को परेशान कर रहे हैं और इनके पुलिस प्रशासन शराब पकड़ने में व्यस्त है।
न्याय के साथ विकास का डंका पीटने वाले नीतीश कुमार अपने भाषणों में अलबल बोल रहे हैं।
पितृसत्ता से ग्रसित संघ भाजपा के साथ नीतीश कुमार भी सामाजिक न्याय के विचारधारा को धूमिल कर दिया है।
बिहार जिन्हें शांति और सामाजिक न्याय के रूप में जाना जाता था आज फिर से स्वर्ण-सामंती, दबंग अपराधियों का दबदबा बढ़ चुका है। आए दिन भाजपा जदयू के नेता और मंत्री धर्म और जाति के नाम पर दंगे करवाना चाहते हैं ।

सभा को संबोधित करते हुए ऐपवा की जिला सचिव शनिचरी देवी ने कहा कि बिहार के वैशाली जिले में कुछ स्वर्ण सामंतियों ने 20 दिसंबर को एक दलित छात्र को घर से अपहरण कर लिया जब इसका विरोध लड़की की मां व बहन ने किया तो पिस्टल दिखाकर मनचलों ने धमकी दिया चुपचाप जाने दो नहीं तो सब को खत्म कर दूंगा अगर जाने दिया तो 2 दिन बाद इस लड़की को वापस कर दूंगा।
बंदूक के डर से लड़की के परिजन कुछ नहीं बोला और अब 26 दिसंबर को लड़की की लाश बगल के खेत में स्थित गढ्ढे में मिला।
पुलिस प्रशासन शुरू से ही इस मामले को दबाने में लगी हुई थी चौतरफा विरोध होने पर लड़की की मां और बहन के बयान पर पुलिस ने f.i.r. तो कर ली लेकिन अभी तक किसी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई है अभियुक्तों को बताने में जिला प्रशासन से लेकर भाजपा जदयू सरकार के नेता मंत्री भी लगे हुए हैं ।
उन्होंने आगे कहा कि हर बार बिहार की बेटियों के साथ यह सरकार घिनौना खेल खेलती है हम इस प्रदर्शन के माध्यम से बिहार सरकार और जिला प्रशासन से मांग करते हैं की अविलंब सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो और फास्टट्रैक कोर्ट चलाकर दोषियों को सजा मिले।

सभा को संबोधित करते हुए आइसा जिला सचिव मयंक कुमार यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को गर्त में पहुंचा दिया है बिहार के छात्र-छात्राएं महिलाओं के शिक्षा ,स्वास्थ्य और सुरक्षा में पूरी तरह सरकार फिसड्डी साबित हो चुका है।
सरकार के घोषणा के बावजूद छात्राओं से पैसे लिए जा रहे हैं ।
यूजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा की घोषणा जुमला साबित हो रहा है ।
हम छात्राओं की सुरक्षा के लिए पूरे बिहार के शिक्षण संस्थानों में GSCASH लागू करने की मांग करते हैं।

सभा को संबोधित करते हुए आइसा जिला उपाध्यक्ष ओणम व सबा रौशनी ने कहा कि जदयू-भाजपा सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व महिला सशक्तिकरण का नारा धोखा साबित हो रहा है ।
बेटियों को सुरक्षा देने में विफल यह सरकार बलात्कारियों हत्यारों को संरक्षण दे रही है।
अगर वैशाली की बेटी को न्याय नहीं मिला तो आइसा-ऐपवा पूरे बिहार में मजबूत आंदोलन को संगठित करेगी।
सभा को आइसा जिला सहसचिव राजू कर्ण, पूर्व जिला सचिव विशाल मांझी, गोलू सिंह, सदर प्रखंड अध्यक्ष जयदेव प्रवासी, मिथलेश पासवान,अजय कुमार, ऐपवा की मधु सिन्हा,रेखा देवी व रुकसाना खातून ने सम्बोधित किया।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …