Breaking News

तीन जनवरी से 15 से 18 वर्ष के उम्र के लोगो का शुरू होगा टीकाकरण

तीन जनवरी से 15 से 18 वर्ष के उम्र के लोगो का शुरू होगा टीकाकरण
प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कार्य योजना बनाने का निर्देश
उप विकास आयुक्त ने टीकाकरण को लेकर की बैठक

दरभंगा,  डॉ0 भीमराव अंबेडकर सभागार में कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्रा, डीपीएम हेल्प डीपीएम जीविका एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक गण ऑनलाइन उपस्थित थे।

बैठक में शिक्षा विभाग,बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार द्वारा सभी जिलाधिकारी, सभी सिविल सर्जन एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को जारी पत्र के आलोक में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग (जिनका जन्म 2007 एवं इससे पूर्व) के किशोर एवं किशोरियों के लिए 03 जनवरी 2022 से कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। बैठक में जारी पत्र के आलोक में बताया गया कि किशोर एवं किशोरियों को केवल कोवाक्सिन की दो खुराक 28 दिनों के अंतराल पर दी जाएगी। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने अपने प्रखंड में इसकी तैयारी के लिए कार्य योजना बना लेने का निर्देश दिया गया। पत्र के आलोक में उन्हें वैसे विद्यालयों में टीका सत्र का आयोजन करवाने एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने का भी निर्देश दिया गया है। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय स्तर पर एक शिक्षक को नोडल नामित करने का निर्देश दिया गया है।
38 लाख से अधिक को दिया कोरोना रोधी टीका
जिला में संचालित कोरोना टीकाकरण के तहत 38 लाख 32 हजार 488 लोगों को पहला व दूसरा डोज दिया जा चुका है इसके तहत 22 लाख दो हजार 839 लोगों को पहला डोज दिया गया है. वहीं अब तक 16 लाख 29 हजार 649 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है. इसमें 17 लाख 83 हजार 801 पुरुष व 20 लाख 47 हजार 880 महिलाओं को कोरोना से बचाव का टीका दिया गया है. वैक्सीनेशन अभियान के तहत 18 से 44 वर्ष उम्र के 23 लाख 32 हजार 47 लोगों को डोज दिया गया है. वहीं 45 से 60 साल के आठ लाख 28 हजार 132 लोगों को टीकाकृत किया गया है. जबकि 60 साल से अधिक छह लाख 72 हजार 309 बुजुर्गों को संक्रमण से बचाव के लिये डोज दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 31 लाख 48 हजार 635 लाभार्थियों को कोविशिल्ड व छह लाख 83 हजार 304 लोगों को कोवेक्सीन का डोज दिया गया है.
पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं ने अधिक लिया डोज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना टीकाकरण में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने अधिक डोज लिया है. बताया गया कि कामकाज के सिलसिले में पुरुष घर पर नहीं मिलते. वहीं टीका केन्द्रों पर भी महिलाओं की अपेक्षा कम पुरुषों की भागीदारी है. इसका नतीजा है कि महिलायें टीकाकरण में आगे हैं. दूसरी ओर यह बताया गया कि कई घरों में पुरुष सदस्य बाहर रहकर कमाई करते हैं. लिहाजा उनकी संख्या अधिक है. इसकी संख्या बढ़ाने को लेकर विभाग की ओर से प्रयास जारी है. विदित हो कि अब घर- घर जाकर मोबाइल टीम लोगों को कोरोना से बचाव का टीका दे रही है. प्रखंड स्तर पर टीम बनायी गयी है. अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, ब्लॉक हेल्थ मैनेजर के देखरेख में टीकाकरण कार्य संचालित किया जा रहा है.

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …