सीएम साइंस कॉलेज मे शोकसभा आयोजित

सीएम साइंस कॉलेज के सेवानिवृत्त उपाचार्य डा रामउदार चौधरी एवं सेवानिवृत्त कारपेंटर दिनेश ठाकुर के निधन पर सोमवार को महाविद्यालय में शोक सभा का आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. प्रधानाचार्य डॉ प्रेम कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में वक्ताओं ने दिवंगत शिक्षाकर्मियों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें नेक दिलवाला कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक व कर्मचारी बताया. शोक सभा में उपस्थित शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. सभा में डा अशोक कुमार झा, डा अभय सिंह, डा अभय कुमार झा, डा गिरींद्र मोहन मिश्रा, डा नेहा वर्मा, डा प्रणव चौधरी, डा सुजीत कुमार झा, डा अजय कुमार ठाकुर, कृष्ण कुमार चौधरी, शिव शंकर झा, प्रवीण कुमार झा, रोहित कुमार झा, लीला कुमारी, सिंदु कुमारी, पवन कुमार ठाकुर, अनुपम कुमार झा, हरेंद्र कुमार झा, राधेश्याम झा, अनुराधा कुमारी, चंद्रकांत चौधरी, चेतकर झा, संतोष कुमार, जरीना खातून आदि उपस्थित हुए.
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal