Breaking News

पहले दिन 10 हज़ार किशोरों को दिया गया कोरोना से बचाव का टीका 

पहले दिन 10 हज़ार किशोरों को दिया गया कोरोना से बचाव का टीका

देर शाम 12 हज़ार कोवेक्सिन प्राप्ति के बाद तीन सौ स्कूलों पर दिया जाएगा डोज़

दरभंगा जिला में संचालित युवाओं के टीकाकरण में कार्यक्रम के दौरान सोमवार को  पहला दिन करीब 10 हज़ार किशोरों को वैक्सीन का डोज दिया गया. विभिन्न सत्र स्थानों पर टीकाकरण कार्यक्रम शाम छह बजे तक चला. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर ए के मिश्रा ने बताया कि शाम पांच बजे तक करीब   10 हज़ार युवाओं को कोवेक्सिन का डोज़ दिया गया. देर शाम तक स्टेट से अंतिम रिपोर्ट आ पाएगी. वही 18 से अधिक उम्र वाले पांच हज़ार से अधिक लोगों को कोरोना रोधी टिका दिया गया. बताया कि वैक्सीन के अभाव में केवल एक सौ स्कूलों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया. कल से करीब तीन सौ स्कूलों पर अभियान चलाकर बच्चों को टीका दिया जाएगा. बताया कि देर शाम 12 हज़ार कोवैक्सीन का नया खेप भेजा गया है. विभिन्न सत्र स्थलों पर मंगलवार की सुबह वेक्सीन भेज दी जाएगी.

तीन से चार दिनों में पूरा करें लक्ष्य
15 से 18 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण के लिये विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है. इस संबंध में डीडीसी तनय सुल्तानिया ने सभी बिडीओ, एमओआइसी, बीइओ, बीपीएम व सीडीपीओ को दिये गये लक्ष्य की प्राप्ति के लिये निर्देश दिया है. कहा है कि पहला दिन कम से कम 30 से 35 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाये. वहीं पूरे लक्ष्य को तीन से चार दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया है. इसे लेकर अधिकारियों को लोगों को जागरूक करने को कहा गया है.

अब तक 38.91 लाख लोगों को दिया गया कोरोनारोधी टीका
जिला में संचालित कोरोना टीकाकरण के तहत 38 लाख 91 हजार 876 लोगों को पहला व दूसरा डोज दिया जा चुका है इसके तहत 22 लाख सात हजार 799 लोगों को पहला डोज दिया गया है. वहीं अब तक 16 लाख 84 हजार 77 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है. इसमें 18 लाख 11 हजार 395 पुरुष व 20 लाख 79 हजार 655 महिलाओं को कोरोना से बचाव का टीका दिया गया है. वैक्सीनेशन अभियान के तहत 18 से 44 वर्ष उम्र के 23 लाख 71 हजार 970 लोगों को डोज दिया गया है. वहीं 45 से 60 साल के आठ लाख 38 हजार 974 लोगों को टीकाकृत किया गया है. जबकि 60 साल से अधिक छह लाख 80 हजार 932 बुजुर्गों को संक्रमण से बचाव के लिये डोज दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 31 लाख 97 हजार 202 लाभार्थियों को कोविशिल्ड व छह लाख 94 हजार 116 लोगों को कोवेक्सीन का डोज दिया गया है. विदित हो कि यह आंकड़ा रविवार की शाम तक का है।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …