दरभंगा
बिहार में वाम जनवादी धर्मनिरपेक्षता एकता समय का तकाजा:-रामनरेश पांडे
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) जिला कार्यकारिणी की बैठक पार्टी कार्यालय में कॉ० चंदेश्वर सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पार्टी के दिवंगत नेता, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पूर्व सांसद गुरूदास गुप्ता, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन सेशन, महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह, जिला परिषद सदस्य उग्रनाथ झा एवं कुलदीप यादव, जलेश्वर लालदेव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यकारिणी सदस्यों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामनरेश पांडे ने कहा कि देश की मोदी सरकार लगातार महंगी बेरोजगारी भ्रष्टाचार में इजाफा करते हुए अब निजीकरण की नीति अपनाकर रेल, बैंक, विश्वविद्यालय सहित सार्वजनिक उधोगों को देश के उद्योगपतियों के हाथों बेच कर बेरोजगारी में बेतहाशा वृद्धि कर रही है। ऐसे में इस सरकार के जनविरोधी नीति के खिलाफ संगठित संयुक्त संघर्ष विकसित करना होगा। बैठक में जिला सचिव कॉ० नारायण जी झा पार्टी के कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए 19-20 दिसंबर को पार्टी का संगठन सम्मेलन, 30 नवंबर तक कोष संग्रह अभियान चलाने, सभी जन संगठनों की सदस्यता अभियान चलाने की आवश्यकता पर बल दिया तथा विधान परिषद शिक्षक कोटा चुनाव, छात्र संघ चुनाव एवं आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में साथियों को लगने का अपील किया। बैठक में पार्टी नेता राम कुमार झा को आपदा प्रबंधन बिहार सरकार के द्वारा बाढ़ में बेहतर कार्य करने हेतु सम्मानित करने पर सभी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त किये। बैठक में पूर्व जिला सचिव रामकुमार झा, शत्रुघ्न झा, विश्वनाथ मिश्र, राजीव कुमार चौधरी, शबीर अहमद बेग, रामचंद्र साह, लक्ष्मी कांत यादव, सोमेश्वर झा, रामनरेश राय, रामनाथ पासवान, ब्रजभूषण सिंह, शरद कुमार सिंह एवं महिला नेत्री श्यामा देवी ने अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किए।
कॉ० विश्वनाथ मिश्र कार्यालय सचिव सीपीआई,
Check Also
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक
🔊 Listen to this जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …