सीएम साइंस कॉलेज में 5 से चलेंगी विशेष कक्षाएं

ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में कक्षाएं संचालित होंगी

स्नातक प्रथम खंड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य की अवधि में सीएम साइंस कॉलेज में विशेष पाठ्य तालिका के अनुसार वर्ग संचालित होंगे. जिसमें सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक दोनों तरह की कक्षाएं शामिल होंगी. इस आशय का निर्णय मंगलवार को प्रधानाचार्य डा प्रेम कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित विभागाध्यक्षों की बैठक में लिया गया.
जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डा प्रसाद ने बताया कि छात्र हित में प्रातः कालीन सत्र में 9:20 बजे से दो वर्गों का विशेष पाठ्य तालिका के हिसाब से वर्ग संचालन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है. जिसमें ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में कक्षाएं संचालित की जाएंगी.
विभागाध्यक्षों की बैठक में डा अशोक कुमार झा, डा आरती कुमारी, डा रजी अहमद, डा अभय सिंह, डा अभय कुमार झा, डा डीपी साह, डा जीएम मिश्र, डा निधि झा, डा रश्मि रेखा, डा सुषमा रानी, डा अजय कुमार ठाकुर, नरेंद्र कुमार लाल, कृष्ण कुमार चौधरी, प्रवीण कुमार झा, चेतकर झा आदि उपस्थित थे.
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal