शमीम को निशांत ने खून देकर आपसी भाईचारा का परिचय दिया।
दरभंगा । सिंहवाङा प्रखण्ड क्षेत्र के बहुआरा बुजुर्ग गांव के मो० शमीम को निशांत ने खून देकर आपसी भाईचारा का परिचय दिया। रविवार को डीएमसीएच में मरीज मो० शमीम को उनकी पत्नी शहानी खातून बीमारी के कारण इमरजेंसी वार्ड मे भर्ती कराई थी इलाज के दौरान खून की जरुरत मरीज को पर गई कई लोगों से मदद मांगी गई मदद नही मिलने पर गांव के समाज सेवक एवं पेशे से पत्रकार मीर मो० शहनवाज को मरीज के परिजनों ने सूचना दी इसके बाद सोमवार को शहनवाज ने यह जानकारी मानवाधिकार इमरजेंसी सोशल हेल्पलाइन के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत कुमार को मरीज की मौजूदा हालत बताते हुए एक यूनिट ब्लड उपलब्ध कराने का अनुरोध किया मरीज की स्थिति समझ प्रदेश अध्यक्ष ने तुरंत अपने कार्यालय सहायक चंद्रमणि झा को अभिलंब
सहायता करने का निर्देश दिया जिस पर कार्यालय सहायक ने वार्ड 44 के वार्ड अध्यक्ष निशांत कुमार को डीएमसीएच के ब्लड बैंक जाकर अपना बहुमूल्य रक्तदान कर मरीज की जान बचाई इस नेक कार्य के लिए मरीज मो शमीम की पत्नी सहानी खातून एवं कई ग्रामीणों ने शुक्रिया अदा किया साथ ही सब ने कहा कि नेताओं के द्वारा हिंदू मुस्लिम में बाटने की राजनीति के बावजूद लोगों ने देश की संस्कृति एवं हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई की एकता को नहीं भुला है यही हमारी देश की पहचान है जिसे कोई नहीं तोड़ सकता।