दरभंगा news24live.com
दरभंगा

एनएसयूआई के द्वारा जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में आधुनिक भारत के निर्माता भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जयंती पर वार्ड 45 बलभद्रपुर पर राघेपुरा में सैकड़ों गरीब छात्र छात्राओं को कॉपी पेंसिल कलम टॉफी वितरण कर चाचा नेहरू जी का जयंती मानये वही कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा चाचा नेहरू जी का जयंती की बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योकि नेहरू जी को बच्चों से बहुत लगाव रखते थे संयोजक राजेश कुमार ने कहा हमलोग हर साल के भाँति इस साल भी चाचा नेहरू जी के जयंती पर कार्यकम का आयोजन किया गया है मुकेश कुमार ने कहा जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक चाचा जी का नाम रहेगा क्योकि छात्र छात्राओं बच्चों के लिए नेहरू जी प्रेरणा स्त्रोत है उपस्थित जिला महासचिव दीपक कुमार दिपांशु अभिनव कुमार जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार यादव सुमित कुमार कालीचरण यादव चंदन कुमार रवि कुमार सहित दर्जनों युवाओ मौजूद थे
त्रिभुवन कुमार
जिलाध्यक्ष
दरभंगा NSUi
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal