लंबित मांगों के समर्थन में सीएम साइंस कॉलेज शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ ने दिया एकदिवसीय धरना
लंबित वेतन- पेंशन की राशि को तुरत निर्गत करने, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में 01.04.1997 से अन्तर वेतन एवं एसीपी व एमएसीपी के अन्तर राशि के सम्पूर्ण बकाये का भुगतान हेतु राशि उपलब्ध कराने, 01.01.2016 से वेतन पुनरीक्षण के फलस्वरूप कर्मचारियों के अन्तर वेतन की राशि भुगतान करने, कर्मचारियों की प्रोन्नति ससमय करने,
अल्पसंख्यक महाविद्यालय के कर्मचारियों को एसीपी व एमएसीपी की सुविधा प्रदान करने, वेतन कोषांग द्वारा कर्मचारियों के सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्धारित वेतन में छेड़छाड़ करने पर प्रभावशाली अंकुश लगाने, वर्द्धित डी० ए० का भुगतान राज्य कर्मियों की भाँति किए जाने, दैनिक वेतनभोगी, स्टाफिंग पैटर्न, आउट सोर्सिंग एवं निविदा पर बहाल कर्मचारियों की सेवा को नियमित करने सहित विश्वविद्यालय में स्टैच्युटरी पदों (कुल सचिव, उप कुल सचिव, परीक्षा नियंत्रक, वित्त पदाधिकारी, विकास पदाधिकारी) पर कमीशन द्वारा नियमित नियुक्त करने आदि मांगों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर शुक्रवार को शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की सी एम साइंस कालेज इकाई द्वारा अपनी उपस्थिति बनाकर प्रधानाचार्य कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया.
सीएम साइंस कॉलेज शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राधेश्याम झा एवं सचिव अनुपम कुमार झा के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में संतोष कुमार, आकाश कुमार वर्मा, उमेश कुमार ठाकुर, जय चंद्र झा, प्रवीण कुमार झा, हरेंद्र कुमार झा, मिसरी साह, सिंटू कुमार, गुणेश्वर कामति, अभिषेक कुमार, जयकांत कामति, चेतकर झा, दिलीप मंडल, जय नारायण यादव, लीला कुमारी, राजेश कुमार सिंह, कुमार राजर्षि, जितेंद्र राम, सिंदु कुमारी, अनुराधा कुमारी, जरीना खातून, चंद्रकांत चौधरी आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही.