रक्त की अनुपलब्धता देख केयर अधिकारियों ने किया रक्तदान
– कोरोना संक्रमण के दौर में सदर अस्पताल ब्लड बैंक में कम हो गई थी रक्त की मात्रा
– ब्लड ट्रांसफ्यूजन से कोरोना के संक्रमण का खतरा नहीं
– ब्लड बैंक के बेहतर संचालन के लिए रक्तदान हेतु आगे आएं लोग

मधुबनी कोरोना संक्रमण के चलते ब्लड की हो रही कमी को दूर करने के लिए केयर इंडिया रक्तदान के लिए आगे आया। केयर इंडिया ने शुक्रवार को जिला अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 30 यूनिट रक्त एकत्रित हुए। इस दौरान सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए स्वास्थ्यकर्मी तथा केयर इंडिया के कर्मी ने मास्क व दस्ताना पहन रखा था। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया।

ब्लड बैंक में कम हो गई थी रक्त की मात्रा :
केयर इंडिया के महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि जब भी किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में सहयोग की जरूरत होती है तो केयर इंडिया हमेशा तत्परता से आगे बढ़ कर भाग लेता है। जब हमें जानकारी मिली कि सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त कम है तो सभी केयर अधिकारियों ने खुद इसके लिए आगे आने का विचार किया। इसके बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केयर द्वारा सिविल सर्जन को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया। सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने इसपर खुशी जताते हुए केयर अधिकारियों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। जिसके बाद केयर अधिकारियों ने ब्लड बैंक में रक्तदान किया।
केयर इंडिया के 30 लोगों ने किया गया रक्तदान :
केयर इंडिया के जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी रक्तदान के लिए आगे आए। कुल 30 अधिकारियों द्वारा ब्लड बैंक में रक्तदान किया गया।
लोगों को भी स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आना चाहिए आगे :
रक्तदान शिविर के दौरान जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी सह ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. विनोद कुमार झा ने कहा कि सभी ब्लड बैंक स्वैच्छिक रक्तदान पर ही निर्भर करता है।इसलिए केयर के अधिकारियों ने स्वयं आगे आकर रक्तदान करने का निर्णय लिया। इससे ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित हुई। उन्होंने कहा लोग कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों से भी परेशान हैं और लोगों को रक्त की जरूरत हो रही है। इसलिये ब्लड बैंक में रक्त का होना जरूरी है। ब्लड ट्रांसफ्यूजन से कोरोना के संक्रमण का खतरा नहीं होता है। इसलिए लोगों को भी स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए । जिससे कि किसी जरूरतमन्द के लिए रक्त की कमी की समस्या न उत्पन्न हो।
ब्लड डोनेशन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान :
ब्लड डोनेशन के दौरान ब्लड बैंक में सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा गया। ब्लड बैंक में हेल्थ वर्कर्स द्वारा संक्रमण रोकथाम के लिए हाथों की सफाई, मास्क, ग्लब्स एवं कैप का इस्तेमाल किया गया। साथ ही इस्तेमाल के बाद मास्क, ग्लब्स एवं कैप को सुरक्षित रूप से डिस्पोज भी किया गया।
मौके पर संचारी रोग पदाधिकारी डॉक्टर जीएम ठाकुर, केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी, प्रखंड प्रबंधक अमित कुमार विपुल तथा अन्य कर्मी उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal