Breaking News

24 घंटे में संक्रमित मरीजों को दवा किट मुहैया कराने को ले सीएस ने दिया निर्देश

24 घंटे में संक्रमित मरीजों को दवा किट मुहैया कराने को ले सीएस ने दिया निर्देश

कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन को डीएम ने की अपील
दरभंगा  जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार व प्रबंधन को लेकर सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैँ।

इसके तहत पॉजिटिव मरीजों को उनके घर पर 24 घंटे के भीतर दवा किट व दो मास्क उपलब्ध कराने को कहा है। ताकि मरीजों को घर पर किसी प्रकार की समस्या न हो। दवा किट में सेवन की विधि भी बताने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिये गये किट में 10 एमजी एजीथ्रोमाइसिन गोली 10 पीस, विटामिन सी 10 पीस, मल्टीविटामिन 10 पीस, जिंक टैबलेट 10 पीस, 500 ग्राम पैरासिटामोल 10 पीस देने को कहा गया है। कोरोना मरीजों की संख्या में वृधि होने के बाद विभाग की ओर से एहतियात बरती जा रही है। किसी प्रकार का खास लक्षण नहीं होने पर विभागीय प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुये मरीजों को होम आइसोलेशन में भेजने को कहा गया है। इसके मद्देनजर मरीजों के हित में सिविल सर्जन ने यह कार्रवाई की है। इस बाबत सीएस ने बीते पांच जनवरी को बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक व सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व संबंधित कर्मी को पत्र लिखकर निर्देश का अनुपालन करने को कहा है।
चलाया जा रहा मास्क चेकिंग अभियान-
कोरोना ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से आदेश जारी कर सभी प्रमुख चौक चौराहों व तिपहिया और चारपहिया वाहनों में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाने का आदेश जारी किया गया है। नगर निगम, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्षों को छह जनवरी से नियमित रूप से जिला के प्रमुख चौक चौराहों, ऑटो रिक्शा, बस एवं निजी वाहनों में मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। बिना मास्क के पाए जाने पर जुर्माना अधिरोपित करने तथा वैसे प्रतिष्ठान जहां बिना मास्क के कर्मचारी या ग्राहक पाए जाते हैं, उसे अस्थाई रूप से सील करने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिन्हा को एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में नियमित रूप से कोरोना टेस्टिंग करवाने के साथ साथ सभी प्रखंडों में कोविड-19 की जाँच बढ़ाने का आदेश जारी किया है। डीएम ने कोरोना वायरस ओमिक्रोन से बचने के लिए कोविड-19 के लिए सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी का अनुपालन करने, बार-बार हाथ धोने की अपील लोगों से की है। सभी कार्यालयों के कर्मियों को भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करने का निर्देश दिया है।
शहरी के एक मॉल को
कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन नहीं करने पर किया गया सील-
सदर अनुमण्डल पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता, अपर अनुमण्डल पदाधिकारी राहुल कुमार एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण नंदन कुमार के द्वारा शहरी क्षेत्र के एक मॉल को कोविड-19 के प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने, मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने के मामले में अगले आदेश तक सील कर दिया गया है। साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी सदर एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर द्वारा संयुक्त रूप से शहर के प्रमुख लोहिया चौराहा से डीएमसीएच के निकट मास्क चेकिंग की गयी।

Check Also

दरभंगा से 10 हजार से अधिक जीविका दीदियाँ लेंगी प्रधानमंत्री की जनसभा में भाग

🔊 Listen to this दरभंगा से 10 हजार से अधिक जीविका दीदियाँ लेंगी प्रधानमंत्री की …

07:18