Breaking News
रिपोर्ट राजु सिंह

दरभंगा  छात्र सेना सी एम साइंस कॉलेज इकाई की बैठक विश्वविद्यालय परिसर अवस्थित बाबा नागार्जुन के मूर्ति के समीप जिला अध्यक्ष प्रेम सिंघानिया के अध्यक्षता में हुआ। बैठक में छात्र नेता अनुराग सिंह गौतम के साथ 22 अगस्त को बीएससी काउंटर के कर्मचारियों के द्वारा फर्जी एडमिशन

दरभंगा  छात्र सेना सी एम साइंस कॉलेज इकाई की बैठक विश्वविद्यालय परिसर अवस्थित बाबा नागार्जुन के मूर्ति के समीप जिला अध्यक्ष प्रेम सिंघानिया के अध्यक्षता में हुआ। बैठक में छात्र नेता अनुराग सिंह गौतम के साथ 22 अगस्त को बीएससी काउंटर के कर्मचारियों के द्वारा फर्जी एडमिशन

रिपोर्ट राजु सिंह

को लेकर विरोध करने पर मारपीट किया गया था जिसको लेकर छात्र नेता अनुराग सिंह गौतम सहित कॉलेज के सैकड़ों छात्रों के द्वारा कॉलेज में आवेदन दिया गया था । जिसके बाद कॉलेज के द्वारा आनन-फानन में एक कमेटी बनाकर मामले को ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया।इसको लेकर छात्र नेताओं एवम् आम छात्रों के द्वारा बार-बार कमिटी की रिपोर्ट मांगे जाने के बावजूद रिपोर्ट नहीं जारी किया गया।जिसको लेकर आज छात्र संघ परिषद सदस्य राहुल राज, अनुराग सिंह गौतम अमित कुमार झा ,अरुण कुमार, प्रशांत रॉय ,प्रियांशु कुमार ,शैलेश कुमार प्रधानाचार्य से मिलने पहुंचे ।जिसके बाद काफी देर तक बैठक में बात को बार बार घुमाया गया की चुनाव के बाद जारी किया जाएगा ।जब छात्र नेताओं ने कहा 4 महीने बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट जारी नहीं किया जा रहा है और ना ही कारवाई किया गया ।छात्र नेताओं ने कहा कि कमिटी की रिपोर्ट जारी किया जाए । जिससे आने वाले समय में किसी भी छात्र या छात्र नेताओं के साथ इस तरह की घटना नहीं हो । जिसके बाद प्रधानाचार्य ने कहा कि कॉलेज चलाने के लिए सभी जाति और धर्म के लोगों को साथ लेकर चलना पड़ता है ।अगर कारवाई की जाती है तो कुछ लोग भड़क जाएंगे ।जिसपर छात्र नेताओं ने कहा की गलत करने वालों का कोई जाति या धर्म नहीं होता ।जिसपर प्रधानाचार्य ने कहा कि कैसे नहीं जाति धर्म होता है और कहते ही भड़क गए ।जिसपर छात्र नेताओं ने इस बात का विरोध किया इसपर प्रधानाचार्य भड़क गए और उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रपति का बात मानते ही नहीं है और तुमलोग को रिपोर्ट देंगे ,सबको पता है हम क्या चीज़ है ।विश्वविद्यालय में जाकर कहना हो या कहीं भी कहना हो हमको फर्क नहीं पड़ता है ।जिसके बाद छात्र नेता बाहर निकल गए और छात्र सेना कॉलेज कमिटी की बैठक विश्वविद्यालय परिसर में बुलाई गई ।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस घटना के खिलाफ कॉलेज में काला पट्टी बांध कर तीन दिवसीय काला दिवस मनाया जाएगा ।साथ ही छात्र सेना दरभंगा जिला इकाई पूरे जिले में तीन दिवसीय काला दिवस मनाएगा। अगर इसके बाद भी कारवाई नहीं होता है तो प्रधानाचार्य का पुतला दहन के बाद अनिश्चितकालीन आंदोलन पर संगठन उतरेगा ।बैठक में अरुण कुमार ,प्रशांत रॉय ,अनुज कुमार ,सूरज कुमार पासवान ,रूबी कुमारी ,प्रियांशु कुमार ,ज्ञान प्रकाश ,अमित कुमार झा ,शशि कुमार ,शैलेश कुमार,अजित कुमार ,ज्योति कुमारी ,निरुपमा कुमारी ,अरविंद कुमार ,दीपांशु कुमार ,मगन कुमार पासवान ,कृष्ण कुमार पासवान ,विक्की ठाकुर ,हर्ष कुमार ,त्रिलोक कुमार ,अजित कुमार , ओम राज आदि मौजूद रहें।
अनुराग सिंह गौतम
संस्थापक सदस्य
छात्र सेना

दरभंगा news24live.com

Check Also

दरभंगा से 10 हजार से अधिक जीविका दीदियाँ लेंगी प्रधानमंत्री की जनसभा में भाग

🔊 Listen to this दरभंगा से 10 हजार से अधिक जीविका दीदियाँ लेंगी प्रधानमंत्री की …

21:34