Breaking News

श्रम विभाग एवं बचपन बचाओ आंदोलन के पहल पर एक सौ से अधिक लोगों का सी.पी.सी के गाँव दुबे टोला में बना ई श्रम कार्ड

 

श्रम विभाग एवं बचपन बचाओ आंदोलन के पहल पर एक सौ से अधिक लोगों का सी.पी.सी के गाँव दुबे टोला में बना ई श्रम कार्ड

सीतामढ़ी जिला के श्रम अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देशन एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में बचपन बचाओ आंदोलन के सहयोग से परिहार प्रखंड के दुबे टोला गांव में ई श्रम कार्ड हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एक सौ से अधिक पात्र लोगों का ई श्रम कार्ड बनाया गया। गौरतलब है कि बचपन बचाओ आंदोलन के पहल पर इस गांव के 5 बच्चों को बालश्रम से मुक्त अन्य राज्यों से करवाया गया था। दुबे टोला में बचपन बचाओ आंदोलन ने जिला बाल संरक्षण इकाई के साथ मिलकर सीपीसी का गठन की थी ताकि अब गांव का कोई भी बच्चा बाल श्रम के चंगुल में न फँसे और बाल शोषण मुक्त गांव की परिकल्पना साकार हो सके। इस अवसर पर समाजसेवी चंदन मांझी, बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक परियोजना अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी, सरपंच रामप्रवेश राम, कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश कुमार एवं नरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …