दरभंगा शहर में जाम के खिलाफ एमएसयू ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन
न्यू दरभंगा के कांसेप्ट पर एमएसयू लड़ेगा दरभंगा नगर निगम का चुनाव

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा दरभंगा शहर में जाम की समस्या को लेकर अनोखे रूप से विरोध प्रदर्शन किया गया दोनार गुमती के पास लगे जाम के आगे एमएसयू के लगभग 1 दर्जन सेनानीयों ने हाथ में बैनर पोस्टर लेकर प्रतिनिधियों और सरकार के खिलाफ अपना विरोध दिखाया एमएसयू के सेनानियों ने कहा दरभंगा शहर पिछले 20-30 सालो से जाम की समस्या से त्रस्त हो चूका हैं दरभंगा का कोई भी ऐसा इलाका नहीं हैं जहाँ पर जाम की समस्या ना हो 10 साल पहले 07 ओवर ब्रिज का शिलान्यास हो चूका हैं लेकिन आज तक किसी भी जगह पर एक पिलर तक नहीं गारा गया कुछ दिन पूर्व 3 ओवर ब्रिज का और घोषणा किया गया हैं लेकिन सरकार और प्रतिनिधि की मंशा अब स्पष्ट हो चूका हैं की हमारा प्रतिनिधि निक्कमा हैं दरभंगा ऐसे ही जाम में फंसा रहेगा एमएसयू के संस्थापक सदस्य अनूप मैथिल ने कहा मोदी जी पंजाब में 20 मिनट के लिए जाम में फंसे तो पूरा देश उनके लिए सहानुभूति दिखाने लगा हमें भी सहानुभूति हैं ऐसा नहीं होना चाहिए लेकिन पिछले 20-30 सालो से दरभंगा वासी रोजाना 2-3 घंटा जाम में फंसे हुए होते हैं जिसकी चिंता ना तो प्रशासनिक स्तर के पदाधिकारी को हैं और नाही जनप्रतिनिधियों को शाम 5 बजे के करीब एमएसयू के छात्र नेता अमन सक्सेना विकाश चौधरी उदय नारायण झा नारायण मिश्रा गौतम कुमार रमेश कुमार संजीत कुमार अर्जुन दास नवीन कुमार आदि ने दोनार गुमती के पास मुख्य सड़क पर बैनर पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी किया जैसे ही रेलवे फाटक बंद हुआ दर्जनों एमएसयू के छात्र रेलवे फाटक के आगे खड़ा होकर नारेबाजी करने लगे “ऐसे ही जाम में फंस जाओगे निकम्मा प्रतिनिधि को जो जिताओगे” “हम सब ने ये हैं ठाना हैं दरभंगा को जाम से मुक्ति दिलाना है” जैसे नारा लगाकर आम लोगो को आकर्षित करना शुरू कर दिया देखते ही देखते स्थानीय लोग भी इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने लगे रोजाना कई एम्बुलेंस जाम में फंसा होता हैं छात्र-छात्राओं को स्कूल कॉलेज जाने में नौकरी वाले को नौकरी पर जाने से पहले इस जाम में संघर्ष करना पड़ता हैं लेकिन एमएसयू ने ठान लिया हैं की दरभंगा को जाम से मुक्ति दिलवा कर रहेंगे आने वाले नगर निगम चुनाव में एमएसयू सभी जगह अपने उम्मीदवार को खड़ा करने जा रहा हैं न्यू दरभंगा के नाम से कांसेप्ट लेकर इस चुनाव में एमएसयू अपनी भागेदारी तय करने जा रहा हैं कहा हर जाम वाली जगह पर जाकर हमलोग ऐसे ही विरोध प्रदर्शन करेंगे विधायक सांसद और मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करेंगे हमारी मांग हैं की दरभंगा के सभी ओवर ब्रिज का निर्माण जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए और दरभंगा शहर को जाम से मुक्ति दिलवाया जाए
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal