वार्ड नंबर 25 के जरूरत मंद लोगो के बीच बांटा गया कंबल

दरभंगा वार्ड नंबर 25 के निवासी फिरोज आलम ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए वार्ड नंबर 25 के जनता और अगल-बगल वार्ड के लोगों के बीच करीब 300 लोगों को कंबल वितरण किया। फिरोज आलम लगातार तीसरी बार कड़ाके की ठंड में कंबल वितरण करते आ रहे हैं। इस कंबल वितरण समारोह में मोहम्मद राजू , अनिल सहित कई लोग मौजूद थे। फिरोज आलम ने बताया कि हम लगातार कोरोना महामारी में भी लोगों के बीच समान वितरण करते आ रहे हैं। और गरीब लोगों के हमेशा सुख दुख में साथ खड़े उतरते हैं। आज 300 कंबल वितरण करने के बाद उन्होंने कहा की संध्या 7:00 बजे दरभंगा रेलवे स्टेशन ,कादीराबाद बस स्टैंड और भी कई जगहो पर कंबल वितरण करेंगे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal