Breaking News

टीकाकरण से लोगों का बढ़ा आत्मविश्वास- डॉ प्रवीण कुमार सिंह

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दवा की दुकानों पर नहीं बढ़ी भीड़

-सैनिटाइजर, मास्क व विटामिन की दवाओं में थोड़ी सी वृद्धि
टीकाकरण से लोगों का बढ़ा आत्मविश्वास- डॉ प्रवीण कुमार सिंह

दरभंगा कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक के साथ लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर फिर से सजग हो रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दवा की दुकानों पर अफरा- तफरी का नजारा इस बार नहीं देखा जा रहा है। इस संबंध में शनिवार को अललपट्टी, बेता, कटहलवाड़ी, लक्ष्मीसागर आदि मोहल्ला स्थित दवा दुकानदारों का कहना है कि बाजार पहले की अपक्षा डाउन हुआ है। एक स्टॉकिस्ट ने कहा कि सुबह से ही दुकान पर बैठे हैँ, शाम होने को है, अभी तक एक भी ग्राहक नहीं पहंचा है। बताया कि पिछले बार की अपेक्षा लोग कम भयभित हैँ। लिहाजा दवा की बिक्री में फिलहाल किसी प्रकार का उछाल नहीं हुआ है। अललपट्टी स्थित एक दवा दुकानदार संजय कुमार ने बताया कि पहले की अपेक्षा सैनिटाइजर, विटामिन आदि की दवाओं में मांग थोड़ी सी बढ़ी है। वर्तमान में स्थिति सामान्य है। लोगों में दवा खरीदने को लेकर किसी प्रकार की जलदबाजी नजर नहीं आ रही है। बेता स्थित एक दवा दुकानदार अभय का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर में दवा दुकानों पर किसी प्रकार की भीड़ नहीं है। सामान्य दवा लेने आये ग्राहक बताते हैँ कि अधिकांश लोग टीका ले चुके हैँ। अब किसी प्रकार की अतिरिक्त दवा की जरूरत नहीं है। घर पर रहकर कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हैँ। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को लेकर चिकित्सक द्वारा बताये गये फल, सब्जी, गाय का दूध आदि संतुलित आहार ले रहे हैँ। अभी तक किसी प्रकार की समस्या नहीं है।
भाप देने वाली मशीन, सैनिटाइजर खरीदने पहुंच रहे ग्राहक-
अललपट्टी स्थित मेडिकल स्टोरवाले ने बताया कि इन दिनों फिर से भाप देने वाली मशीन, सैनिटाइजर, मास्क आदि की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। आसपास के मोहल्ला से लोग संक्रमण के बचाव के लिये सैनिटाइजर खरीद रहे हैँ। बताया कि पहले इक्का- दुक्का सैनिटाइजर बेच पाते थे, लेकिन अब रोजाना 20 से 22 पीस छोटा पैकेट सैनिटाइजर की बिक्री हो रही है। वहीं मास्क लेने वालों की अच्छी खासी भीड़ दुकानों पर जुट रही है। बताया कि लोग इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए मल्टीविटामिन, विटामिन सी की दवा खरीद रहे हैँ। मार्केट में कई कंपनियों की मल्टीविटामिन दवाइयां उपलब्ध हैं। जो बच्चों से लेकर वयस्क तक को दी जा रही है। कहा कि फिलहाल दवाओं की कोई किल्लत नहीं है।
संतुलित आहार से बढ़ायें रोग प्रतिरोधक क्षमता-
शहर के फिजिशियन व पूर्व सीनियर रेजिडेंट डॉ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हुई है,लेकिन अभी तक फिलहाल सीरियस केस नजर नहीं आया है। बताया कि टीकाकरण का संपूर्ण डोज मिलने के बाद लोगों में आत्मविश्वास बढ़ा है। बताया कि संक्रमण से बचाव के लिये लोगों को संतुलित आहार लेकर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करने की जरूरत है। इसके लिये लोगों को मौसमी फल, भरपुर पानी, तनाव रहित जिंदगी जीने की सलाह दी जाती है। वहीं पहले से बीमार लोगों को नियमित अंतराल पर चिकित्सकों से परामर्श लेनी चाहिये। इस दौरान सामान्य लोगों को किसी प्रकार की शारीरिक समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिये।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …