Breaking News

LNMU कुलपति-कुलसचिव की बर्खास्तगी की मांग को लेकर 13 को होगा सीनेट घेराव – आइसा

 

आइसा जिला कमिटी की बैठक आयोजित।

LNMU कुलपति-कुलसचिव की बर्खास्तगी की मांग को लेकर 13 को होगा सीनेट घेराव – आइसा

दरभंगा ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) दरभंगा जिला कमिटी की बैठक मिर्जापुर जिला कार्यालय के जिला सचिव मयंक कुमार यादव की अद्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक के 13 जनवरी को सीनेट घेराव को लेकर ठोस रणनीति तैयार किया गया।

बैठक को सबोधित करते हुए आइसा राज्य सह सचिव सह जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि आज बिहार की उच्च शिक्षा को नीतीश कुमार और कुलाधिपति ने मिलकर बर्बाद कर दिया हैं। आज पूरे बिहार के विवि को भ्रष्टाचार का चारागाह बना दिया गया है। कुलपति पर भ्रष्टाचार आरोप लगता है करोड़ो की संपत्ति निकलता है लेकिन आज तक उनपर कोई करवाई नही होता है। LNMU के कुलपति और कुलसचिव पर लगातार भ्रष्टाचार का आरोप लग रहा है लेकिन सरकार व राज भवन आंख मूंदकर सोई हुई है। आज मिथिला विवि के छात्र-छात्राओ का जीवन का किसी भी अधिकारी को चिंता नही है।
श्री राज ने कहा कि LNMU कुलपति और कुलसचिव के नेतृत्व में प्रत्यक्ष तौर पर भ्रष्टाचार की जा रही है। कुलसचिव द्वारा बदले की भावना से शिक्षक-कर्मचारी प्रधानाचार्य को तबाह किया जा रहा है। इस लिए LNMU के कुलपति और कुलसचिव को बर्खास्तगी की मांग को सीनेट घेराव के माध्यम से उठाया जाएगा और जब तक बर्खास्त नही होते है तब तक आन्दोलन को जारी रखा जाएगा।

वही आइसा राज्य सह सचिव सह जिला सचिव मयंक कुमार यादव ने कहा कि पूरे बिहार में शिखक कर्मचारी के लाखों पोस्ट खाली है। मिथिला विवि में हजारों पद खाली है। मिथिला विवि प्रशासन एक ही लोगो को कई पड़ थमाकर विवि को बर्बाद करने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि आज कुलसचिव पर कई बार उच्च शिक्षा का नोटिस आया है पूर्व से कई तरह के भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध है लेकिन आज तक उनपर करवाई नही हुई। कुलसचिव के द्वारा पूरे विवि के अंदर भय का माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षक-कर्मचारी व छात्र-छत्राओ के सवाल को सीनेट घेराव के माध्यम से उठाया जाएगा। उन्होंने आम छात्र-छात्राओ से अपील किया गया कि सीनेट घेराव में शामिल होने की अपील की।

बैठक से तय किया गया कि 13 जनवरी सीनेट घेराव को लेकर कल से कैम्पेन अभियान चलाया जाएगा। साथ ही साथ शिक्षक-कर्मचारी और छात्र-छात्राओ के सवाल को सीनेट सदस्य को सौंपने का निर्णय लिया गया।

बैठक में जिला सह सचिव राजू कर्ण, ओणम कुमारी, संदीप कुमार, विशाल माझी, चंदन आजाद, शहाबुद्दीन, संतोष रजक, शम्स तबरेज, सहित कई लोग शामिल थे।

 

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …