Breaking News

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से दरभंगा महोत्सव तत्काल हुआ स्थगित

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से दरभंगा महोत्सव तत्काल हुआ स्थगित

दरभंगा महोत्सव टीम की कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई। जिसमें सभी सदस्यों ने दरभंगा महोत्सव के आयोजन को तत्काल स्थगित करने का निर्णय लिया।
विदित हो कि दरभंगा महोत्सव का उद्घाटन सत्र 12 जनवरी को आयोजित होना था जिसमें कई नामचीन हस्ती भी शिरकत करने वाले थे। साथ ही यह कार्यक्रम कई चरणों में सम्पन्न होना था।
आयोजन समिति के अध्यक्ष अभिषेक कुमार झा ना कहा कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई थी लेकिन सरकार के तरफ से कोरोना के नए निर्देशों को पालन करना समाज हित के लिए जरूरी है।इसलिए आयोजन को तत्काल स्थगित किया जा रहा हैं।
दरभंगा महोत्सव टीम हमेशा समाज हित में कार्य करती रही है इसलिए टीम इस वैश्विक महामारी में समाज के बीच स्वास्थ्य और जागरूकता का कार्यक्रम करती रहेगी।
कार्यक्रम संयोजक संतोष चौधरी ने कहा कि जैसे ही समाज से कोरोना का ख़तरा टल जाएगा उसके बाद सरकार के नए निर्देशों के आधार पर महोत्सव के आयोजन की तिथि और उसका स्वरूप की जानकारी दी जाएगी।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …