कोरोना से रहें सावधान , 24 घंटे में कोरोना का 130 नया मामला
-कोरोना के तीसरे फेज में कुल आंकड़ा 343 पर पहुंचा

दरभंगा जिला में कोरोना संक्रमण फिर फैल रहा है। बीते 24 घंटे में 130 नया मामला सामने आया है। इसमें से 31 दूसरे जिला के रहने वाले हैँ। जानकारी के अनुसार यह आंकड़ा विभिन्न प्रखंड व डीएमसीएच से लिया गया है। बताया गया कि डीएमसीएच में संचालित फ्लू कार्नर में 41 सैंपल की जांच में 14 पॉजिटिव आये। उधर माइक्रोबायोलॉजी विभाग में शुक्रवार तक आरटीपीसीआर जांच में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। शनिवार को विभिन्न जगहों से आये सैंपलों की रिपोर्ट देर शाम प्राप्त होगी। चिकित्सकों के अनुसार संक्रमित लोगों में किसी प्रकार का गंभीर मामला सामने नहीं आया है। उनको विभागीय प्रोटोकॉल की जानकारी देते हुये दवा किट उपलब्ध करायी गयी है। उन्हें घर पर ही सुरक्षित रहने को कहा गया है। बताया कि अधिकांश मरीजों में सर्दी, खांसी व बुखार जैसी मामूली शारीरिक समस्या नजर आ रही है। इस कारण किसी को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यक्ता नहीं पड़ी। उधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ा के अनुसार बीते 20 घंटों मे कोरोना के 73 नये केस मिले हैँ। इस प्रकार जिला का अभी तक कुल आंकड़ा 11146 पर पहुंच गया है। इसमें से 10599 लोग स्वस्थ हो चुके हैँ। विभाग 177 एक्टिव केस होने की जानकारी दे रहा है। विदित हो कि अभी तक किसी भी संक्रमित मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की स्थिति नहीं बनी है। सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है।
संतुलित आहार से बढ़ायें रोग प्रतिरोधक क्षमता-
शहर के फिजिशियन व पूर्व सीनियर रेजिडेंट डॉ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हुई है,लेकिन अभी तक फिलहाल सीरियस केस नजर नहीं आया है। बताया कि टीकाकरण का संपूर्ण डोज मिलने के बाद लोगों में आत्मविश्वास बढ़ा है। बताया कि संक्रमण से बचाव के लिये लोगों को संतुलित आहार लेकर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करने की जरूरत है। इसके लिये लोगों को मौसमी फल, भरपुर पानी, तनाव रहित जिंदगी जीने की सलाह दी जाती है। वहीं पहले से बीमार लोगों को नियमित अंतराल पर चिकित्सकों से परामर्श लेनी चाहिये। इस दौरान सामान्य लोगों को किसी प्रकार की शारीरिक समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिये।
कोरोना जांच बढ़ाने का दिया निर्देश –
डीएम राजीव रोशन ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सभी पदाधिकारी एवं चिकित्सक एक टीम बनाकर काम करने का निर्देश दिया। लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने पर बल दिया। कहा कि कोरोना पॉजिटिव का ससमय इलाज करें। नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेना जरूरी है। इसके अलावा जागरूकता के लिए अपने सभी संसाधन यथा आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका, जीविका दीदी, शिक्षक, विकास मित्र, किसान सलाहकार की मदद लें। बताया कि मिल-जुल कर इस महामारी का सामना कर सकते हैँ। डीएम ने लोगों से संक्रमण के मद्देनजर विभागीय प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुये सावधानी बरतने की अपील की है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal