Breaking News

दरभंगा एयरपोर्ट से रोजाना उड़ान रद्द होना सरकार की विफलता का हैं कारण -MSU

दरभंगा एयरपोर्ट से रोजाना उड़ान रद्द होना सरकार की विफलता का हैं कारण -एमएसयू

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के संस्थापक सदस्य अनूप मैथिलि ने दरभंगा एयरपोर्ट पर रोजाना फ्लाइट रद्द होने पर अपना आक्रोश सरकार और नेताओ पर जताया हैं इस बाबत अनूप मैथिलि ने कहा मिथिला विरोधी सरकार की मंशा तो पहले से था की जैसे तैसे एयरपोर्ट को चालु कर दिया जाए फिर कुछ दिनों के बाद बंद कर दिया जाए लेकिन उड़ान योजना अंतर्गत सबसे सफल हुए दरभंगा एयरपोर्ट ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए देश के कई राज्य के राजधानी को दरभंगा एयरपोर्ट ने यात्रियों की संख्या में पीछे कर दिया जिसका क्रेडिट राज्य स्तर से लेकर केंद्र स्तर तक के नेता मंत्री लेने में लगे हुए हैं लेकिन ठण्ड बढ़ते ही और थोड़े से धूंंध में भी यहाँ से फ्लाइट रोजाना कैंसिल हो रहा हैं जिससे यात्रियों को काफी पड़ेसानी होता हैं इससे दरभंगा एयरपोर्ट के विश्वसनीयता पर भी सवाल उठता हैं
दरभंगा एयरपोर्ट को चालू हुए लगभग डेढ़ साल होने को है लेकिन अभी तक इसे ऑल वेदर एयरपोर्ट बनाने के लिए ILS नही लगाया जा सका है एमएसयू के छात्र नेता अमन सक्सेना ने कहा
इस एयरपोर्ट पर आए दिन केंद्रीय मंत्री,राज्य सरकार के मंत्री आते है और इसका मुआयना कर झूठे वादे कर चले जाते है लेकिन आजतक किसी ने भी ils लगवाने के लिए पहल नही किया है ILS लग जाने के बाद धुंध में भी एयरपोर्ट सुचारू रूप से चल सकेगा और फ्लाइट कैंसल करने की नौबत नहीं आएगी दरभंगा एयरपोर्ट के लिए कैबिनेट ने 78 एकड़ जमीन की मंजूरी दे दी है लेकिन आजतक जमीन अधिग्रहण के लिए भी प्रयास नही किया जा रहा है जिससे एयरपोर्ट का विकास रुक सा गया है दरभंगा एयरपोर्ट पर आने के बाद लोगो को गांव-देहात चौर में आ गए है ऐसा प्रतीत होता है मिथिला स्टूडेंट यूनियन सरकार से मांग करता है की जल्द से जल्द ils लगवाया जाए एवं जमीन अधिग्रहण कर एयरपोर्ट का विकास किया जाए अन्यथा हम आंदोलन करेंगे और तमाम नेताओं को भी घेरने का काम करेंगे जो एयरपोर्ट के सफलता पर वाहवाही लूटने का काम करते हैं।

Check Also

नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन जारी 

🔊 Listen to this   नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन …