रोहित वेमुला की 5वीं शहादत दिवस मनाया गया.
देश के तमाम शिक्षण संस्थानों में रोहित एक्ट लागू करो-आइसा
केंद्र सरकार की छात्र-शिक्षा विरोधी नीति के खिलाफ मुकम्मल संघर्ष की विगुल फूंक दिया है रोहित वेमुला की शहादत ने-आइसा

दरभंगा आइसा-इनौस के तत्वावधान में मिर्जापुर स्थित जिला कार्यालय पर हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के शोधार्थी छात्र शहीद कॉमरेड रोहित वेमुला के 5वें शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता आइसा बिहार राज्य परिषद सदस्य व दरभंगा नगर सचिव कॉमरेड चंदन आजाद ने किया।
वहीं कार्यक्रम की संचालन जिला अध्यक्ष कॉमरेड प्रिंस राज ने किया।
कार्यक्रम के इनौस के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी, आइसा जिला सचिव मयंक कुमार यादव, राजू कर्ण, संदीप कुमार, ओणम कुमारी, सबा रौशनी, विशाल कुमार माझी, रोहित कुमार, अनिकेत कुमार, मोहम्मद चांद, शिक्षक नेता फतह आलम सहित कई लोग शामिल थे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज देश मे फिर एक बार सांस्थानिक हत्या तेज हुई हैं। छपरा के छात्र संदीप कुमार की सांस्थानिक हत्या पर अभी तक कोई करवाई नही हुई है। जहाँ एक तरफ मोदी सरकार रोजगार के अवसर को खत्म कर रही है वही दूसरी ओर नई शिक्षा नीति लाकर फिर एकबार दलित-गरीबो को शिक्षा से वंचित करने की साजिश रची जा रही है। रोहित वेमुला के सपनो को पूरा करने के लिए आज समय का मांग है कि शैक्षणिक संस्थान में रोहित एक्ट लागू करने की मांग करती है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal