कुँवर सिंह महाविद्यालय लहेरियासराय,दरभंगा परिसर में कुँवर सिंह कवड्डी संध एवं जिला कवड्डी संध के संयुक्त तत्वावधान में कुँवर सिंह कवड्डी प्रतियोगिता 2019 का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कुँवर सिंह
महाविद्यालय लहेरियासराय,दरभंगा के प्रधानाचार्य डॉ0 मो0 रहमतुल्लाह ने की। कार्यक्रम को उद्धाटन करते हुए सदर एस0 डी0 पी0 ओ0 अनोज कुमार ने कहा कवड्डी मुख्य रूप से भारतीय उपमहाद्वीप में खेली जाती है। कवड्डी उत्तर भारत में खासकर मिथिलांचल का प्रमुखता से खेली जाती है। अब यह ओलम्पिक में प्रमुखता से खेली जाती है। कवड्डी खेल स्कुली बच्चों का प्रमुख खेल है। श्री अनोज कुमार ने कहा बच्चों के खेल में भाग लेना चाहिए। कवड्डी के माध्यम से अपना केरियर भी बना सकते है। प्रधानाचार्य डॉ0 मो0 रहमतुल्लाह ने कहा कुँवर सिंह प्रतियोगिता 2019 का आयोजन दरभंगा जिला 16 टीमों की भागीदारी से किया गया है। ल0 ना0 मिथिला विश्विद्यालय में कुँवर सिंह महाविद्यालय का खिलाड़ियों सानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन से विहार और विहार के वाहर में खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
विशिष्ट अतिथि- राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ0 अशोक कुमार सिंह ने कुँवर सिंह कवड्डी प्रतियोगिता 2019 की उपलब्धि महाविद्यालय के लिए वरदान सावित होगा। यही कारण है कि इस महाविद्यालय के खेलाड़ी विश्विद्यालय और बिहार के वाहर कईवार पश्चय लहरा चुके है।
कुँवर सिंह कवड्डी प्रतियोगिता 2019 को लहेरियासराय थाना के थाना प्रभारी ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि कुँवर सिंह महाविद्यालय द्वारा अच्छा प्रयास है। इससे बच्चों को खेल के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। कुँवर सिंह कवड्डी प्रतियोगिता 2019 के संयोजक अमित कुमार झा ने दरभंगा जिले के 16 टीमों के चयनित खिलाड़ियों द्वारा प्रतियोगिता करवाया जा रहा है। आज का परिणाम इस प्रकार है-
1. वुडाईन विजेता 22 प्वंन्ट
1. नवटोलिया 19 प्वंन्ट
2. प्रगति विजेता 34 प्वंन्ट
2. बहादुरपुर 29 प्वंन्ट
3. तारालाही विजेता 29 प्वंन्ट
3 पंचोभ 18 प्वंन्ट
4. बुडवाईन विजेता 37 प्वंन्ट
4. किलकारी 16 प्वंन्ट
5. बहादुरपुर विजेता 35 प्वंन्ट
5. सिरूआ 31 प्वंन्ट
6. खैरा विजेता 28 प्वंन्ट
6. कोकट 27 प्वंन्ट
धन्यवाद भाषण कवड्डी संध के अध्यक्ष राजेष कुमार पप्पु ने आगत अतिथि के प्रति आभार प्रकट किए । इस आयोजन निर्णायक मंडल में सितारे, अंजली, संजय, ओम प्रकाश सहनी, केशव कुमार, खुशी कुमारी वर्षा कुमारी, पारूल प्रिया प्रमुख थी