एमएसयू का नया साल नया दरभंगा कार्यक्रम चौक चौराहा पर हुआ शुरू —

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा शुरू किया गया नया साल नया दरभंगा कार्यक्रम अंतर्गत आज वार्ड 18 गौशाला रोड और दरभंगा टावर पर इसके लिए कैंपेन किया गया मिथिला स्टूडेंट यूनियन के उदय नारायण झा और अमन सक्सेना के नेतृत्व में कार्यक्रम पिछले 1 सप्ताह से शुरू हैं मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ता टोल मोहल्ला चौक चौराहा पर जाकर दरभंगा के इतिहास और वर्तमान पर बाते कर रहे हैं इसी करी में आज गौशाला रोड और दरभंगा टावर पर माइक के साथ कैंपेन शुरू किया गया एमएसयू के उदय नारायण झा और अमन सक्सेना ने कहा दरभंगा का एक अपना स्वर्णिम इतिहास रहा हैं जो वर्तमान में पूर्णतः ख़त्म होता जा रहा हैं आज से लगभग 100 साल पहले जिस शहर के पास डीएमसीएच जैसा
अस्पताल हो रेलवे हो एयरपोर्ट हो चीनी मिल हो पेपर मिल हो जुट मिल हो सूत मिल हो राज किला हो दरभंगा राज जैसा परिसर हो वो दरभंगा आज जाम जलजमाव सुखार और गंदगी का केंद्र बन चूका हैं आखिर आजादी के 75 वर्ष के बाद ऐसी कौन सी परिस्थिति आ गयी की आज यहाँ नौजवान को रोजगार के लिए दिल्ली मुंबई गुजरात जैसे राज्य का सहारा लेना पड़ता हैं 10-15 हजार की नौकरी के लिए यहाँ के युवा को देश में दर दर भटकना पड़ता हैं कारण हैं की हमलोगो ने आंदोलन करना छोड़ दिया हैं कारण हैं की हमलोग क्रांति करना भूल चुके हैं जिसका खामियाजा आज दरभंगा सहित पुरे मिथिला को भुगतना पड़ हैं हम कोई नया दरभंगा की बात करने के लिए नहीं बल्कि 100 साल पहले वाला दरभंगा की मांग कर रहे हैं जब देश के बड़े बड़े राज्य के पास रेलवे नहीं था तब दरभंगा के पास रेलवे था आज हमलोग श्रमजीवी एक्सप्रेस की ओर देखते हैं और दूसरी तरफ वैसा राज्य जो हमसे पिछड़ा था वहा बुलेट ट्रैन की बात होती हैं हम कहा थे और कहाँ आ गए यह बात दरभंगा के लोगों से पूछने आए हैं क्या हमारा दरभंगा नहीं बदल सकता हैं क्या दरभंगा किला दरभंगा राज परिसर को टूरिस्ट के लिए विकशित नहीं किया जा सकता हैं? किया जा सकता हैं लेकिन इसके लिए इक्षाशक्ति के अलावा क्रांति की जरूरत हैं आंदोलन की जरुरत हैं जिसमे दरभंगा के रहने वाले लोगों को आगे आना होगा हमें अपना स्वर्णिम इतिहास वापस लाना हैं नया साल नया दरभंगा कैंपेन एक सपना और एक सोच हैं की दरभंगा को फिर से सुन्दर और सशक्त बनाया जाए दरभंगा के पास वो सब कुछ विरासत में मिला हुआ हैं जिससे किसी शहर की तकदीर और तस्वीर बदला जा सकता हैं संगठन के विकाश चौधरी और ऋषि कुमार ने कहा हर सड़क हर गली हर मोहल्ला में हमलोग जाएंगे लोगों को जगायेंगे साथ लाएंगे फिर दरभंगा को बदलने का काम करेंगे दरभंगा को जाम से मुक्ति दिलवाएंगे दरभंगा को जलजमाव और गंदगी से मुक्त करवाएंगे तालाबो के शहर दरभंगा को तालाबों के सुंदरता के लिये हर सम्भव प्रयास करेंगे नेता और पार्टी ने सिर्फ दरभंगा को झलने का काम किया हैं मिथिला स्टूडेंट यूनियन इसे बदलने आया हैं आने वाले नगर निगम चुनाव में हम इन्ही मुद्दों को लेकर हर वार्ड हर मोहल्ला में घूमेंगे लोग बड़ी संख्या में मिथिला स्टूडेंट यूनियन का सदस्य्ता ले रहे हैं इस वर्ष मेयर उप मेयर के अलावा दरभंगा के सभी वार्ड में मिथिलवादी उम्मीदवार को जीता कर दरभंगा को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे.
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal