Breaking News

 जननायक कर्पूरी ठाकुर के जयंती पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव  के आवाहन पर शराबबंदी बढ़ते जनप्रतिनिधियों की हत्या, बलात्कार जैसे मामले को लेकर राज्यव्यापी एक दिवसीय धरना

जननायक कर्पूरी ठाकुर के जयंती पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव  के आवाहन पर शराबबंदी बढ़ते जनप्रतिनिधियों की हत्या, बलात्कार जैसे मामले को लेकर राज्यव्यापी

एक दिवसीय धरना जिले के हर मुख्यालय पर दिया गया, जिसकी अध्यक्षता जाप जिला अध्यक्ष डॉ० मुन्ना खान एवं डॉ०विरेंद्र कुमार पासवान संयुक्त रूप से कर रहे थे प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष डॉ० मुन्ना खान ने कहा कि बहादुरपुर थाना अंतर्गत पुरखोपट्टी गांव में दो नाबालिग बच्चीयों का की हत्या दरभंगा के जिला प्रशासन की उदासीनता को दर्शाती है, किसी गरीब परिवार की बेटी लापता हो जाती है मगर पुलिस प्रशासन खोजना तो दूर जिस तक करने को तैयार नहीं है बहुत दवाब देने पर 2 दिन के बाद एफ.आई. आर दर्ज होता है,अगर उस पीड़ित परिवार को जल्द इंसाफ नहीं मिला तो जिला स्तर के साथ-साथ राज्यव्यापी उग्र आंदोलन किया जाएगा,डॉ० मुन्ना खान ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को धमकी देकर के निर्माम हत्या कर दी जा रही है मगर हत्यारों को पकड़ने में प्रशासन नाकामयाब रहती है आखिर क्या वजह है अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है,इस से साफ जाहिर है अपराधियों का प्रशासन एवं कानून का भय दिल से खत्म हो गया है, वहीं वीरेंद्र डॉ वीरेंद्र पासवान ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर सरकार आम जनता को परेशान कर रही है शराब माफिया प्रशासन की मिलीभगत से होम डिलीवरी कर रहे हैं सब कुछ मालूम रहते हुए भी प्रशासन शराब माफियाओं को संरक्षण देती है टं जाप के अकलियत नगर अध्यक्ष पप्पू सरदार ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तौर पर अपराधियों, शराब माफियाओं एवं बलात्कारियों पर अंकुश लगाने में नाकामयाब है, प्रतीत होता है कि प्रशासन और अपराधी दोनों मिलकर सरकार चला रहे हैं, इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के चुनमुन् यादव,पूर्व मुखिया मणिकांत यादव,पतोर मुखिया फेकन पासवान, मो० दिलशाद, सोनू खान,गौरव यादव, तौफीक खान, मोहन यादव, मो० अफरोज, जयशंकर कुमार,कोलू कुमार,सतीश पासवान, रहमत अली, बबलू दास,भगवान ठाकुर, इस्माइल अख्तर, आदित्य कुमार सिंह, इत्यादि धरना स्थल पर मौजूद थे, धरना के समापन की घोषणा जिला अध्यक्ष डॉक्टर मुन्ना खान ने पार्टी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त करते हुए किया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …