वृद्धजनों, पेंशनरों एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रिकॉशन डोज से वंचित लोगों को किया जाएगा टीकाकृत
•आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा 15 से 18 वर्ष के लाभुकों का डोर टू डोर किया जाएगा सर्वे
•अपर मुख्य सचिव ने पत्र जारी किया निर्देश
•जिले में अब तक 44.39 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण

मधुबनी कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण के क्षेत्र में जिले में काफी सराहनीय कार्य किया गया है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने अब बेहतर पहल करते हुए जिले के सभी योग्य वृद्धजनों /पेंशनरों (60 वर्ष अथवा अधिक आयु वर्ग) को प्रखंडवार/ पंचायतवार रोस्टर तैयार कर उन्हें कोविड-19 के प्रिकॉशन डोज से टीकाकृत किया जाएगा इसकी कार्य योजना जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की जाएगी. इसके साथ ही सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा जिला स्तर पर प्रतिदिन आयोजित होने वाले संध्याकाली समीक्षात्मक बैठक में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे तथा दैनिक अद्यतन प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराएंगे।
डोर टू डोर किया जाएगा सर्वे:
प्रिकॉशन डोज से वंचित लोगों व 15 से 18 वर्ष के लाभुकों का सर्वे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा डोर टू डोर जाकर किया जाएगा। सर्वे कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कर लेना है उसके बाद इन आयु वर्ग के लाभार्थियों का सूची तैयार कर संबंधित प्रखंड में जमा करना है।प्राप्त सूची के अनुसार माइक्रोप्लान तैयार कर उनका टीकाकरण कराने के लिए एक एएनएम को दो आंगनवाड़ी केंद्र से टैग करते हुए कोविड-19 टीके से आच्छादित किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अपर मुख्य सचिव ने पत्र जारी कर निर्देश दिया है। कोविड टीकाकरण के शत प्रतिशत आच्छादन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिले में पंचायत चुनाव के दौरान उपलब्ध वार्ड वार मतदाता सूची के अनुसार छूटे हुए लाभार्थियों का सर्वे आशा / आंगनबाड़ी सेविका द्वारा घर पर जाकर किया जाना है।
नोडल सुपरवाइजर करेंगे अनुश्रवण:
सूक्ष्म कार्ययोजना के लिये प्रखंड स्तर पर प्रत्येक पंचायत के अनुसार वार्ड वाइज सर्वेयर (आशा एवं आगनवाडी) एवं एक नोडल सुपरवाईजर का चयन किया जायेगा। जो एएनएम एवं आशा फैसिलिटेटर होंगी । इनके द्वारा सर्वे का अनुश्रवण एवं डाटा संकलन कर प्रतिदिन बीसीएम एवं बीएचएम को उपलब्ध कराया जाएगा।
जिले में अब तक 44.39 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस.के. विश्वकर्मा ने बताया जिले में अब तक 44 लाख 39 हजार 879 लोगों का टीकाकरण किया गया है. जिसमें 25,62,919 लोगों को प्रथम डोज व 18,60,818 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है. 16,160 लोगों को प्रिकॉशन डोज दिया गया है। जबकि जिले में 24,78,898 महिला एवं 19,43,787 पुरुष को टीकाकृत किया गया है. टीका लेने वाले में 37,25,816 लोगों को कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन 7,14,081 डोज दिया गया है. वही 18 से 44 उम्र के 25,71,573 लोगों, 45 से 60 वर्ष के 9,02,333 लोगों तथा 60 वर्ष से ऊपर के 8,15,701 लोगों को एवं 15 से 17 वर्ष के 1,50,290 किशोर किशोरियों को टीका लगाया गया है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal