Breaking News

दरभंगा  छात्र सेना सी एम साइंस कॉलेज इकाई की ओर से अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत कॉलेज के प्रधानाचार्य के तानाशाही रवैए , छात्र नेता अनुराग सिंह गौतम के साथ मारपीट करने वाले बीएससी काउंटर के कर्मचारी के तबादले की मांग,

दरभंगा                 दरभंगा news24live

रिपोर्ट राजू सिंह

छात्र सेना सी एम साइंस कॉलेज इकाई की ओर से अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत कॉलेज के प्रधानाचार्य के तानाशाही रवैए , छात्र नेता अनुराग सिंह गौतम के साथ मारपीट करने वाले बीएससी काउंटर के कर्मचारी के तबादले की मांग,पिछले बैठक में देश के राष्ट्रपति को ऊपर प्रधानाचार्य के द्वारा किए गए अमर्यादित टिप्पणी को वापस लेने सहित विभिन्न मांगो को लेकर आज छात्र नेता ज़ीशान हसन के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों के द्वारा कॉलेज में काली पट्टी बांध कर काला दिवस मनाया गया ।छात्रसंघ परिषद सदस्य राहुल राज ने कहा कि यह बात सभी को पता है कि कॉलेज में हर साल नए सत्र में एडमिशन के समय किस तरह धांधली किया जाता है ।इस बार भी नए सत्र में एडमिशन के समय इसी तरह की घटना हो रही थी जिसके बाद छात्र नेता अनुराग सिंह गौतम के द्वारा विरोध करने पर उसे काउंटर के कर्मचारी गाली देते हुए मारने लगे थे साथ ही जान से मारने तक का धमकी दिया गया था।जिसके बाद प्रधानाचार्य के पास अनुराग सिंह गौतम के साथ साथ सैकड़ों छात्रों ने आवेदन देकर कारवाई की मांग की ।जिसपर कॉलेज की ओर से मामले को दबाने के लिए एक कमिटी का गठन किया गया था ।जिस कमिटी को बने चार महीने से अधिक बीत जाने के बाद भी ना तो रिपोर्ट को जारी किया गया और ना ही उस काउंटर के कमर्चारियों का तबादला किया गया।उन्होंने कहा कि कॉलेज कैंपस के अंदर प्रधानाचार्य अराजकता के माहौल को बढ़ावा देने में लगे हुए है ।उन्होंने कहा कि अगर प्रधानाचार्य कारवाई करने में सक्षम नहीं है तो उन्हें पद के मर्यादा का ख्याल रखते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए ।राहुल ने कहा कि कॉलेज की हालत इतनी दयनीय है कि यहां किसी कार्यक्रम में आने वाले मुख्य अतिथि भी कॉलेज के हालात देख निराश होकर लौटते है।कॉलेज में आने वाले सम्मानित अतिथियों को मूलभूत सुविधा जैसे डस्टबिन ,शौचालय आदि की सुविधा उपलब्ध कराने की बात को स्टेज से कहना पड़ जाता है तो इससे अधिक शर्म की क्या बात होगी ।ताज्जुब कि बात यह है कि उनलोगों के कहने ,छात्रों के द्वारा बार बार मांग करने के बाद भी एक भी डस्टबिन कॉलेज में नहीं है।छात्र नेता अनुराग सिंह गौतम ने कहा कि जब तक कारवाई नहीं होती है हमारा विरोध अनवरत जारी रहेगा।चार महीने बीत जाने के बाद भी प्रधानाचार्य कारवाई करने से बच रहे है इसका सीधा मतलब है कि वह दबाव में है ।छात्र नेता समर ने घटना की कड़ी निन्दा करते हुए प्रधानाचार्य के द्वारा राष्ट्रपति के ऊपर किए गए टिप्पणी को वापस लेने की मांग की है अन्यथा जोरदार आंदोलन शुरू किए जाने की चेतावनी दी है ।साथ ही उन्होंने कहा कि छात्र सेना अपना विरोध तब तक जारी रखेगा जब तक कि दोषियों पर कारवाई नहीं की जाती है ।मौके पर अमित कुमार झा ने कहा प्रिंसिपल महोदय अपनी गरिमा भूल चुके हैं और छात्र छात्राओं को भूल कर एक खास कर्मचारी को आंख बंद करके सपोर्ट कर रहे हैं उन्हें पता है की दोषी कर्मचारी है उसके बावजूद भी अभी तक उन कर्मचारी पर करवाई नहीं किया गया है और ना ही रिपोर्ट दिया गया है, अरुण कुमार ,प्रिंस कुमार ,रूबी कुमारी ,कुमार हर्ष,गणेश कुमार,अनुज कुमार ,ज्ञान प्रकाश ,दीपांशु कुमार,सूरज कुमार पासवान ,प्रशांत रॉय ,अरविंद कुमार ,ज्योति श्री सहित दर्जनों छात्र छात्राओं ने काली पट्टी बांध कर पूरे कॉलेज घूम कर विरोध प्रकट किया ।
अनुराग सिंह गौतम
संस्थापक सदस्य
छात्र सेना

Check Also

दरभंगा नगर क्षेत्र में फैली व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ दरभंगा नगर निगम में एमएसयू करेगा आंदोलन-

🔊 Listen to this दरभंगा नगर क्षेत्र में फैली व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ दरभंगा नगर …

00:16