राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नेहरु युवा केन्द्र, दरभंगा तथा इग्नू अध्ययन केन्द्र, सी एम कॉलेज के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस ऑनलाइन कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी फारुख इमाम ने कहा कि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देशों में मतदान किसी भारी त्योहार से कम नहीं होता है। हमारे देश में प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है, जिसके माध्यम से सभी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जाता है। इसी क्रम में आज नेहरु युवा केंद्र, दरभंगा तथा इग्नू अध्ययन केंद्र, सी एम कॉलेज, दरभंगा के तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। साथ ही उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि पूरे विश्व में सबसे अधिक युवाओं की संख्या पाने का गौरव भी हम सभी को प्राप्त है। इसलिए हम सभी का महत्वपूर्ण उत्तर दायित्व है कि राष्ट्र के इस त्यौहार में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करें।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में इग्नू समन्वयक डॉ० आर० एन० चौरसिया ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का महापर्व है, जिसमें हर मतदाता को पूरे उत्साह एवं लगन से भाग लेना चाहिए। विश्व में लोकतंत्र सर्वाधिक लोकप्रिय शासन पद्धति है, जिसका आधार मतदाता होते हैं। विश्व में सर्वाधिक मतदाता हमारे देश में रहते हैं, इसी कारण भारत को लोकतंत्र की प्रयोगशाला भी कहा जाता है। मतदान हम सभी के पास एक महत्वपूर्ण अधिकार है, जिसका प्रयोग हम सभी 5 वर्षों में एक बार करते हैं। इसलिए हम सभी को लोकतंत्र की मजबूती हेतु बिना किसी लोभ- लालच एवं जात-पात के आधार पर अपना मतदान स्वच्छ रूप से तथा अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि आज के दिन हम सब को संकल्प लेना चाहिए कि 18 वर्ष प्राप्त करने वाले सभी व्यक्तियों को निश्चित रूप से मतदाता बनने के लिए प्रेरित करेंगे तथा शत-प्रतिशत मतदान हासिल करने का भी पूर्ण प्रयास करेंगे।
अतिथियों का स्वागत मोमेंटो प्रदान कर दिया गया। इस कार्यक्रम में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के माध्यम से कई युवा एवं युवती ने भाग लिया, जिनमें विपिन कुमार सिंह, राजेंद्र कामति, अंकित कुमार, राजाराम व अमरजीत कुमार आदि के नाम शामिल हैं। अतिथियों का स्वागत मुकेश कुमार कुमार झा ने किया।
कार्यक्रम का संचालन विशाल चौधरी ने किया,जबकि धन्यवाद ज्ञापन मणिकांत ठाकुर ने किया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal