मारवाड़ी महाविद्यालय, दरभंगा में हुआ ध्वजारोहण

73 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मारवाड़ी महाविद्यालय में कोविड – 19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए ध्वजारोहण प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार ने किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों से अपील की कि जब तक ऑनलाइन कक्षाएँ हो रही हैं तब तक ऑनलाइन मोड़ से तथा ऑफलाइन होने पर कॉलेज में नियमित कक्षाओं में उपस्थित रहें। 26 जनवरी के इस अवसर पर जूलॉजी की पुनर्स्थापित प्रयोगशाला का उद्घाटन भी किया गया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षक, पूर्व शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों सहित कॉलेज की एन. एस. एस. यूनिट के और अन्य छात्र भी उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal