Breaking News

आरआरबी एनटीपीसी के पीटी रिजल्ट में पदों का 20 गुणा संशोधित रिजल्ट और ग्रुप डी में केवल एक परीक्षा की मांग महागठबंधन का बिहार बन्द सफल

आरआरबी एनटीपीसी के पीटी रिजल्ट में पदों का 20 गुणा संशोधित रिजल्ट और ग्रुप डी में केवल एक परीक्षा की मांग महागठबंधन का बिहार बन्द सफल

दमन, गिरफ्तारी और मुकदमे की वापसी हो- महागठबंधन

दरभंगा छात्र-नौजवानों के समर्थन मे महागठबंधन ने बिहार बन्द के समर्थन मे आज दरभंगा शहर सहित कई गांव कस्बो में बन्द को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के नेता कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. दरभंगा क्लब से राजद के जिला अध्यक्ष उमेश राय, भाकपा(माले) के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, राजद के लक्ष्मण यादव, माले के वरिष्ठ नेता आर के सहनी, देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व मे सैकड़ों नेता कार्यकर्ता झंडा बैनर के साथ दरभंगा समाहरणालय, लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक, बाकरगंज, कमर्शियल चौक होते हुए पुनः लहेरियासराय टावर पर पहुंच कर सड़क जाम कर सभा मे तब्दील हो गया।सभा को सम्बोधित करते हुए राजद के जिला अध्यक्ष उमेश राय ने कहा कि छात्र-युवाओं से सरकार व रेलवे के छल के खिलाफ बन्द को सफल बनाने की अपील की.
आगे उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर किसी भी प्रकार का संदेह नहीं है. चरम बेरोजगारी की मार झेल रहे छात्र-युवाओं का यह व्यापक आंदोलन ऐसे वक्त खड़ा हुआ है, जब यूपी में चुनाव है. इसी के दबाव में सरकार व रेलवे का यह प्रस्ताव आया है और चुनाव तक इस मामले को टालने की साजिश रची जा रही है. लेकिन विगत 7 वर्षों से देश के युवा मोदी सरकार के छलावे को ही देखते आए हैं. और यही वजह है कि उनका गुस्सा इस स्तर पर विस्फोटक हुआ है. भाकपा(माले) के जिला सचिव ने कहा कि एक तरफ जांच कमिटी का झांसा है, तो दूसरी ओर बर्बर तरीके से हर जगह छात्र-युवाओं पर दमन अभियान भी चलाया जा रहा है. इससे सरकार की असली मंशा साफ-साफ जाहिर हो रही है.

छात्र-युवा नेताओं ने पूछा कि स्नातक स्तरीय 35277 पदों के लिए हुई परीक्षा के पीटी रिजल्ट को लेकर उठाए जा रहे सवाल को समझने में रेलवे प्रशसन को क्या दिक्कत है, जो वह जांच कमिटी का झुनझुना थमा रही है. कोई एक अभ्यर्थी एक से अधिक पदों पर सफल हो सकता है, लेकिन वह एक अभ्यर्थी ही है और इसलिए उसकी गिनती एक व्यक्ति के बतौर ही होनी चाहिए न कि अनेक. इस तरह 7 लाख अभ्यर्थियों की जगह सही अर्थों में महज 2 लाख 76 हजार अभ्यर्थियों को ही चयनित किया जा रहा है और 4 लाख 24 हजार अभ्यर्थियों (यानी दो तिहाई) को रोजगार के मौके से ही बाहर कर दिया जा रहा है. महागठबंधन के नेताओं मांग किया है कि रेल मंत्रालय 7 लाख संशोधित रिजल्ट फिर से प्रकाशित करे.
जहां तक ग्रुप डी का मामला है, उसमें परीक्षा स्थगित की गई है. यह समझ से परे है कि ग्रुप डी तक की नौकरियों के लिए दो परीक्षा क्यों होगी? इसमें भी अभ्यर्थियों की साफ मांग है कि पहले के नोटिफिकेशन के आधार पर केवल एक परीक्षा ली जाए और दूसरे नोटिफिकेशन को रद्द किया जाए. इसमें भी कोई कन्फयूजन नहीं है. रेलवे जानबूझकर मामले को उलझा रहा है. छात्र-युवा इस बार सरकार के झांसे में नहीं आने वाले हैं. सभा को अन्य लोगों के अलावा राजद के प्रदेश महासचिव रामचन्द्र यादव, उदय शंकर चौधरी, महिया जिला अध्यक्ष यास्मीन खातुन, सिंघवारा प्रखंड अध्यक्ष वसी अहम, बहादुरपुर प्रखंड अध्यक्ष ऐहसान अहमद, महेश यादव,युवा नेता समीर अल्फाज,भाकपा(माले) के डॉ उमेश यादव, जमालुद्दीन,पप्पु पासवान, अभिषेक कुमार, इनौस के जिला सचिव गजेन्द्र नारायण शर्मा, अवधेश सिंह आदि ने सम्बोधित किया।

Check Also

नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन जारी 

🔊 Listen to this   नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन …