अभिषेक कुमार झा बने के० एस० कॉलेज अध्यक्ष

मिथिला स्टूडेंट यूनियन जिला कॉलेज प्रभारी अनीश चौधरी के नेतृत्व में के० एस० कॉलेज पे एम०एस० यू० इकाई का किया गया गठन, जहाँ अभिषेक कुमार झा- अध्य्क्ष, गौतम गुरुकुल उपाध्यक्ष, सचिव श्रवण पासवान,कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार,तथा मीडिया प्रभारी केशव कुमार नियुक्त हुए।मौके पे उपस्थित विश्विद्यालय प्रवक्ता नीरज भरद्वाज ने कहा कि महाविद्यालय में इनके नेतृत्व में पुनः शैक्षणिक व्यवस्था स्थापित होगी साथ ही महाविद्यालय में फैला अराजकता भी दूर होगी। विश्विद्यालय अध्यक्ष आदित्य मिश्रा एवं संघठन मंत्री दिवाकर मिश्रा ने इन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
मौके पे उज्ज्वल मिश्रा, रवि रंजन कुमार,आदित्य कुमार,कृष्ण मोहन कुमार आदि उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal