Breaking News

अभिषेक कुमार झा बने के० एस० कॉलेज अध्यक्ष

अभिषेक कुमार झा बने के० एस० कॉलेज अध्यक्ष

मिथिला स्टूडेंट यूनियन जिला कॉलेज प्रभारी अनीश चौधरी के नेतृत्व में के० एस० कॉलेज पे एम०एस० यू० इकाई का किया गया गठन, जहाँ अभिषेक कुमार झा- अध्य्क्ष, गौतम गुरुकुल उपाध्यक्ष, सचिव श्रवण पासवान,कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार,तथा मीडिया प्रभारी केशव कुमार नियुक्त हुए।मौके पे उपस्थित विश्विद्यालय प्रवक्ता नीरज भरद्वाज ने कहा कि महाविद्यालय में इनके नेतृत्व में पुनः शैक्षणिक व्यवस्था स्थापित होगी साथ ही महाविद्यालय में फैला अराजकता भी दूर होगी। विश्विद्यालय अध्यक्ष आदित्य मिश्रा एवं संघठन मंत्री दिवाकर मिश्रा ने इन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
मौके पे उज्ज्वल मिश्रा, रवि रंजन कुमार,आदित्य कुमार,कृष्ण मोहन कुमार आदि उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …