महागठबंधन दल की संवाददाता सम्मेलन आयोजित।
पुरखोपट्टी हत्याकांड में एसटीएफ का हो गठन – महागठबंधन
जिला प्रशासन मामले को लीपापोती कर रही है, उच्च अधिकारी को सौंपा जाएगा ज्ञापन – महागठबंधन
दरभंगा महागठबंधन ने पुरखोपट्टी की दो लड़कियों की बलात्कार व जघन्य हत्या को ले धारावाहिक आंदोलन चलाने का निर्णय लिया।
कल भाकपा(माले) जिला कार्यालय में महागठबंधन के घटक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजद, भाकपा(माले), सीपीआई, सीपीएम के प्रतिनिधि शामिल थे।
महागठबंधन नेताओं ने आज पंडासराय स्थित भाकपा(माले) जिला कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि दो लड़कियों की बलात्कार करके हुई जघन्य हत्या ने दरभंगा सहित पूरे मिथिलांचल को शर्मसार किया हैं। और इस जघन्य अपराध को सत्ता सरकार दबाने में लगी हैं। अभी तक एक भी अपराधी को नही पकड़ा गया हैं और न ही पूरे मामले का उद्भेदन किया गया हैं। हम सभी दल इस सवाल को लेकर दरभंगा से लेकर पटना तक संघर्ष करने का संकल्प लेते हैं।
महागघबन्धन नेताओ ने कहा कि भाजपा-जदयू सरकार साफ तौर पर हत्यारो को बचाने में लगी है। बहादुरपुर विधानसभा से जदयू के मंत्री है और दरभंगा से भाजपा के सांसद है लेकिन आज तक पीड़ित परिवार से मिलने नही गए है। जिससे साफ प्रतीत होता है कि हत्यारा को भाजपा-जदयू के संरक्षण प्राप्त है।
महागठबंधन नेताओ ने सरकार से मांग किया कि पुरखोपट्टी की घटना का एसटीएफ से जांच कराने, मेडिकल बोर्ड से पुनः पोस्टमार्टम कराने, लड़कियों के परिजनों को 25-25 लाख का मुआवजा देने व एक सप्ताह में घटना का उद्द्भेदन करने की मांग की है। तथा इस संबंध में जल्द ही एक ज्ञापन आईजी-कमिंशनर, डीएम, एसएसपी को ज्ञापन दिया जाएगा।
संवाददाता सम्मेलन को राजद के जिलाध्यक्ष उमेश राय, भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, सीपीआई के जिला सचिव नारायण जी झा, माकपा के जिला सचिव अविनाश कुमार ” मंटू ठाकुर, जिला परिषद प्रतिनिधि हरि पासवान आदि शामिल थे.