दरभंगा news24live.com हर खबर पर नजर

रविवार की अहले सुबह पतोर ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरहाचट्टी के पास संदिग्ध अवस्था में एक मृत व्यक्ति की लाश पाई गई।
मौके पर पतोर ओपी अशोक पेपर मिल थानाध्यक्ष पहुंच मामले की छानबिन में जुटी 5:00 बजे के आसपास में यह लाश देखी गई मरने वाले मधेपुरा रुपौली का रहने वाला है। बताया जा रहा है। कि सड़क से 500 मीटर की दूरी पर खेत में एक व्यक्ति की लाश पाया गया है। मालूम हो कि चेहरे पर ईट से वार किया गया है।
चेहरे की पहचान नहीं हो पा रही है। युवक के पास से एक पीठ आधार कार्ड पाई गई है। आगे की छानबीन जारी है लाश को पोस्टमार्टम के लिए डी एम सी एच भेज दिया गया है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal