Breaking News

दरभंगा रविवार की अहले सुबह पतोर ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरहाचट्टी के पास संदिग्ध अवस्था में एक मृत व्यक्ति की लाश पाई गई।

दरभंगा news24live.com हर खबर पर नजर

रिपोर्ट सोनु झा दरभंगा news24live

रविवार की अहले सुबह पतोर ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरहाचट्टी के पास संदिग्ध अवस्था में एक मृत व्यक्ति की लाश पाई गई।

मौके पर पतोर ओपी अशोक पेपर मिल थानाध्यक्ष पहुंच मामले की छानबिन में जुटी 5:00 बजे के आसपास में यह लाश देखी गई मरने वाले मधेपुरा रुपौली का रहने वाला है। बताया जा रहा है। कि सड़क से 500 मीटर की दूरी पर  खेत में एक व्यक्ति की लाश पाया गया है। मालूम हो कि चेहरे पर ईट से वार किया गया है।

चेहरे की पहचान नहीं हो पा रही है। युवक के पास से एक पीठ आधार कार्ड पाई गई है। आगे की छानबीन जारी है लाश को पोस्टमार्टम के लिए डी एम सी एच भेज दिया गया है।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …