दरभंगा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के लिए राज्य के इतिहास-भूगोल की जानकारी आवश्यक- डॉक्टर मुश्ताक
(निशुल्क कोचिंग में पाठ्य सामग्री वितरण)
दरभंगा: प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले के लिए यह आवश्यक है कि वह प्रतियोगिता परीक्षा के निर्धारित पाठ्यक्रम का गहन अध्ययन करें साथ ही सामायिक घटना पर नजर रखें। उक्त बातें डॉक्टर मुश्ताक अहमद, प्रधानाचार्य, सी०एम० कॉलेज, दरभंगा ने कही। डॉक्टर अहमद निशुल्क अल्पसंख्यक कोचिंग केंद्र के बिहार पुलिस अवर निरीक्षक प्रतियोगिता परीक्षा के छात्रों के बीच निशुल्क पुस्तक एवं पाठ्य सामग्री वितरण के बाद संबोधित कर रहे थे। डॉ अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर की प्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्रश्नों का क्षेत्र अलग -अलग होता है। राज्य स्तरीय परीक्षा के लिए राज्य के इतिहास भूगोल की जानकारी अति आवश्यक है क्योंकि अधिकतर प्रश्न राज्य से संबंधित होते हैं। डॉक्टर अहमद ने कहा की समाचार पत्रों का प्रतिदिन पढ़ना भी सामायिक प्रश्नों के हल करने में सहायक होता है। इस अवसर पर डॉ साकिर हुसैन, डॉक्टर वजाहत, मोहम्मद रियाज, और श्री धर्मेंद्र ने प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता की तकनीक पर प्रकाश डाला। मोहम्मद रजाउल्लाह, विपिन कुमार सिंह एवं मोहम्मद सुहैल ने सप्ताहिक जांच परीक्षा एवं पुस्तक वितरण में सहयोग किया। ज्ञातव्य हो कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार, पटना के सौजन्य से यह निशुल्क अल्पसंख्यक कोचिंग का संचालन होता है।