Breaking News

Darbhanga अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शाखा द्वारा सरस्वती कन्या मध्य विद्यालय में

Darbhanga अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शाखा द्वारा सरस्वती कन्या मध्य विद्यालय में

रिपोर्ट अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live.com

बाल-विकास पखवाडा के अन्तर्गत बिभिन्न प्रतियोगिताएं करायी गयी। बच्चों के बीच निबन्ध प्रतियोगिता ,पेन्टिंग प्रतियोगिता,कार्ड बनाना माॅडल बनाना इत्यादि। सभी बच्चों के बीच क्वीज करवाया गया। साथ ही शाखा की अध्यक्षा नीलम पंसारी तथा सचिव मधु सरावगी द्वारा तुलसी,आंवला के गुणों के बारे में बताया गया कि तुलसी एक ऐसा पौधा है जो 24 घंटे आक्सीजन देता है,तुलसी के ताजे पत्ते खाने से सर्दी,जुकाम व बुखार को भी ठीक किया जा सकता है तुलसी के पत्तों के साथ ही तुलसी के बीज भी कई शारीरिक समस्याओं का निदान कर सकते हैं।इनमें काफी मात्रा में प्रटीन,फाइबरऔर आयरन होता है।इसलिए इस पौधे को सबों को लगाना चाहिए।साथ ही आंवला भी गुणों की खान है।आखों के लिए आंवला अमृत के समान है यह आखों की रौशनी बढ़ाने में सहायक होता है।वहीं शरीर में लाल रक्त केशिकाओं का निर्माण में सहायक होता है ।डायबीटीस के मरीजों के लिए आंवला बहुत काम की चीज है। एसिडिटी की समस्या होने पर आंवला बेहद फायदेमंद होता है।साथ ही आंवले से मुरब्बा,अचार,कैन्डी बनाना सिखाया गया।इनके गुणों को देखते हुए आंवला और तुलसी का प्रतिदिन सेवन करना बताया गया।प्रथम द्वितीय ,तृतीय आये बच्चों को पुरस्कृत किया गया।सभी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिये गये। कार्यक्रम में पूजा केडिया,राधा पोद्दार,नीलम चौधरी,सुलोचना केडिया,नीलम जैन आदि ने सहयोग किया।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …