Breaking News

दरभंगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा मैं विभिन्न महाविद्यालय विद्यार्थी परिषद समर्थित उम्मीदवार सभी पदों पर अपना नामांकन कराऐ एमआरएम कॉलेज, सी एम साइंस कॉलेज,सी एम कॉलेज, सी

दरभंगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा मैं विभिन्न महाविद्यालय विद्यार्थी परिषद समर्थित उम्मीदवार सभी पदों पर अपना नामांकन कराऐ एमआरएम कॉलेज, सी एम साइंस कॉलेज,सी एम कॉलेज,

संवाददाता अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live…

सी.एम. विधि महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थित छात्र संघ प्रत्याशी के रूप में सभी पदों पर नॉमिनेशन करवाया गया जिसमें अध्यक्ष पद हेतु कुणाल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष पद हेतु पूजा गुप्ता, सचिव पद हेतु ज्योत्स्ना आनंद, संयुक्त सचिव के रूप में विकाश कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर केशव कुमार, व परिषद सदस्य के रूप में अमित कुमार ने अपना नॉमिनेशन किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महाविद्यालय अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा की महाविद्यालय में आभाविप लगातार कार्य करते रही है, हमें लगातार छात्रों का समर्थन प्राप्त होता है, महाविद्यालय के हर बुनियादी सुधार हेतु सदैव तत्पर रहते हैं, अभी चुनाव के समय वैसे कई संगठन चुनाव में उतर रही है और छात्रों को दिग्भ्रमित कर रहे है जबकि इनकी सच्चाई है चुनाव के बाद पुनः चुनाव में ही दिखना ,ऐसे राजनीतिक दलों के प्रत्याशी को वोट देने से पूर्व विचार जरूर करें, हमारे छात्र संघ प्रत्याशी पूर्व की तरह इस चुनाव में भी छात्र संघ के सभी पदों पर आभाविप के समर्थित उम्मीदवार जीत कर आएंगे हमे पूर्ण भरोसा है, क्योकि छात्रों की विश्वास आभाविप में कायम है।
वही इस अवसर पर महाविद्यालय सह प्रभारी उज्ज्वल आनन्द ने कहा कि विधि महाविद्यालय में लगातार कार्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के माध्यम से हमलोग महाविद्यालय व विश्विद्यालय स्तर तक करते है, चाहे समस्या बड़ी हो या छोटी ,महाविद्यालय के विकाश में भी आभाविप व हमारे छात्र संघ के प्रत्याशी जो पिछले चुनाव में जीते थे छात्र हित के हर समस्या को लेकर सदैव खड़े रहे हैं, उसी का नतीजा है हमारे छात्र संघ के प्रत्याशी को महाविद्यालय के छात्रों का जनसमर्थन मिल रहा है पुनः छात्रों के मदद के लिए हम सभी लोग तैयार रहेंगे।
इस अवसर पर छात्र संघ महासचिव प्रत्यासी ज्योत्स्ना आनंद ने कहा कि छात्र संघ में जितने के उपरांत हमारा लक्ष्य महाविद्यालय का सर्वागीण विकाश है , इसी लक्ष्य को लेकर कार्य करना है, साथ ही वैसे लोग ही छात्र संघ में चुने जो महाविद्यालय में उपस्थित रहते है।
इस अवसर पर विधि महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष ब्रिज मोहन सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष अंजलि कुमारी, पूर्व कोषाध्यक्ष नवनीत रंजन, नरेंद्र कुमार, कृष्णा कुमार, रामप्रताप राउत,दीपक कुमार,सूर्य नारायण यादव,प्रवीण कुमार,कल्पना कुमारी,राधिका कुमारी,सौरभ झा,कौसल कुमार,विकास कुमार,प्रभाष कुमार, पंकज झा, विष्णु कुमार ,खुसबू कुमारी,रजनीश कुमार,सैफ खान, वरूण झा, गजला खातून, अंजलि कुमारी, शौरव मिश्रा, राम प्रताप राउत, राज कुमार, मोहन पंजियार आदित्य प्रकाश, ब्रजेश कुमार चौधरी , सुजीत कुमार, अनिल कुमार, राहुल कुमार सिंह, मेघा कुमारी, राकेश कुमार, के अलावा दर्जनों महाविद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित थे।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …